HDFC Net Banking का पासवर्ड कैसे बदले? (5 मिनट में)
HDFC bank अपने ग्राहक को अकाउंट की जानकारी रखने के लिए net banking की सुविधा देती है। Net banking के जरिए आप आसानी से किसीको भी पैसे भेज सकते है। जब आप पहली बार hdfc net banking के लिए रजिस्टर करते है तब आपको एक customer ID और पासवर्ड प्रदान किया जाता है। उस customer ID और पासवर्ड के जरिए आप net banking को access कर सकते है।
अगर आप पासवर्ड को भूल जाए net banking को access नही कर सकते है। इसलिए आपको पासवर्ड को बदलना पड़ेगा। नीचे दिए गए steps को फॉलो करके आप आसानी से hdfc bank के net banking का पासवर्ड change कर सकते है।
HDFC Net Banking का पासवर्ड बदलने के लिए जरूरी चीजे
- आपको hdfc net banking का customer ID पता होना चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर hdfc bank में रजिस्टर होना चाहिए।
- आपके पास hdfc bank का डेबिट कार्ड होना चाहिए। उसका expiry date और pin पता होना चाहिए।
- अगर डेबिट कार्ड नहीं है तो आपका email hdfc bank से लिंक होना चाहिए।
HDFC Net Banking का पासवर्ड बदलने के Steps
Step 1 – HDFC Net Banking का पासवर्ड बदलने के लिए सबसे पहले आपको hdfc bank के official website पर जाना होगा। Link – hdfcbank.com
Step 2 – राइट साइड में ऊपर login का option दिखेगा उसपर क्लिक कीजिए।
Step 3 – आपके सामने popup आयेगा। उसमे NetBanking को चुने और login पर क्लिक कीजिए।
Step 4 – पेज के बीच में continue to netbanking का option दिखेगा उसपर क्लिक कीजिए।
Step 5 – लेफ्ट साइड में net banking login का option आयेगा। वहा आपका customer ID या user ID डालिए और continue पर क्लिक कीजिए।
Step 6 – Net page पर आपको customer ID डालना है। Customer ID डालने के बाद forgot IPIN (password) पर क्लिक करना है।
Step 7 – आपका customer ID डालिए और Go पर क्लिक कीजिए।
Step 8 – अब आपके पास पासवर्ड बदलने के दो option है। पहले option में आप मोबाइल नंबर और डेबिट कार्ड चुन सकते है और दूसरे option में आप मोबाइल नंबर और ईमेल चुन सकते है। मैने पहला option चुना है। अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो आप दूसरा option चुन सकते है। दूसरा option चुनने के लिए आपका ईमेल बैंक में लिंक होना चाहिए। दोनो में से कोई एक option चुनने के बाद नीचे security check को डालिए और continue पर क्लिक कीजिए।
Step 9 – आपका जो मोबाइल नंबर hdfc bank में रजिस्टर है उसे डालिए और continue पर क्लिक कीजिए।
Step 10 – आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे डालकर continue पर क्लिक कीजिए।
Step 11 – आपके सामने डेबिट कार्ड का नंबर दिखेगा। उस नंबर पर क्लिक कीजिए।
Step 12 – Next page पर आपको atm का pin और expiry date डालनी है। आपको जो पासवर्ड रखना है उसे दो बार डालिए और confirm पर क्लिक कीजिए। Done आपका पासवर्ड change हुआ। उसका मैसेज आपके स्क्रीन पर दिखेगा। अब आप इस पासवर्ड का इस्तेमाल करके net banking के लिए login कर सकते है।
HDFC Net Banking से जुड़े सवाल
HDFC Net Banking का पासवर्ड फॉर्मेट क्या है?
पासवर्ड कम से कम 8 और ज्यादा से ज्यादा 15 character का होना चाहिए. पासवर्ड में अक्षर, अंक, और special character होने चाहिए. उदाहरण के लिए Anand@547 इस फॉर्मेट में आप पासवर्ड रख सकते है।
hDFC Net Banking चलाने के लिए कितने पैसे लगते है।
HDFC net banking बिलकुल फ्री है उसका इस्तेमाल करने के लिए कोई charge नही लगता।