Your User ID Has Been Expired PNB | PNB One का पासवर्ड कैसे Forgot करे?
जब आप बोहोत दिनो के बाद pnb one app ओपन करते है तो mpin डालने के बाद “your user ID has been expired due to non-usage for more than 180 days” यह error आपके सामने आता है। यह error क्यों आता है और इसका समाधान कैसे करे इसके बारे में आज इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा।
Your User ID Has Been Expired PNB यह Error क्यों आता है?
जब आप 6 महीनों से ज्यादा वक्त के लिए PNB One app का इस्तेमाल नहीं करे तब आपको “your user ID has been expired due to non-usage for more than 180 days” यह error आता है। इसके लिए आपको login पासवर्ड और transaction पासवर्ड इन दिनों को बदलाना पड़ेगा।

Your User ID Has Been Expired PNB को कैसे हटाएं? | PNB One का पासवर्ड कैसे बदले?
Step 1 – Your user ID has been expired को हटाने के लिए सबसे पहले आपको pnb one aap को ओपन करना पड़ेगा। App ओपन करने के बाद mpin के नीचे Trouble signing in पर क्लिक कीजिए।

Step 2 – Trouble signing in में आपको 5 ऑप्शन दिखेंगे। उनमें से दूसरा ऑप्शन forgot/reset password पर क्लिक कीजिए।

Step 3 – आपका user ID डालिए और continue पर क्लिक कीजिए। User ID को customer ID भी कहते है। अगर आपको user ID पता नही है तो pnb का पासबुक ओपन कीजिए वहा customer ID दिया होगा।

Step 4 – आपके अकाउंट से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसपर OTP आयेगा। उस OTP को वहा डालकर confirm पर क्लिक कीजिए। अगर OTP नही आता है तो resend OTP पर क्लिक कीजिए।

Step 5 – आपके ATM का 16 अंक का नंबर डालिए। उस एटीएम से जुड़े जो अकाउंट है उसका नंबर डालिए। ATM PIN डालकर continue पर क्लिक कीजिए।

Step 6 – Change login password और change transaction password के दोनों बॉक्स पर टिक कीजिए। टिक करने के बाद दोनों पासवर्ड को दो दो बार डालिए। और continue पर क्लिक कीजिए। Continue पर क्लिक करने के बाद success का मैसेज आपके स्क्रीन पर दिखेगा।
याद रखे पासवर्ड कम से कम 6 अंक और ज्यादा से ज्यादा 28 अंक का होना चाहिए। पिछले 3 पासवर्ड से अलग पासवर्ड होना चाहिए। आपका user ID पासवर्ड में इस्तेमाल नहीं करना है। उदाहरण के लिए आपका पासवर्ड “Amshor@123” हो सकता है।

Done “your user ID has been expired due to non-usage for more than 180 days” यह समस्या सुलझ गई। अब आप pnb app को ओपन कीजिए और mpin डालिए। Mpin डालने के बाद app ओपन होगी। अगर कोई समस्या आए तो कमेंट में बताए।
PNB One से जुड़े सवाल
PNB Transaction Password क्या है?
जब आप pnb से किसीको पैसे भेजना चाहते है तब जो पासवर्ड डालना होता है तब जो पासवर्ड लगता है उसे transaction password कहते है।
PNB Login Password क्या है?
जब आप pnb one app को ओपन करना चाहते है तब login करने के लिए जो पासवर्ड लगता है उसे login password कहते है।
63973880xx
63973880xx
BMS
क्या करना है आपको
क्या करना है आपको