Central Bank का CIF Number कैसे पता करे? (2 मिनट में)
Central bank में जब खाता खुलवाया जाता है तब हर किसी को एक CIF number यानी customer ID प्रदान किया जाता है। CIF का फुल फॉर्म customer idenfication file है। CIF number की मदत से ग्राहक की सभी तरह की जानकारी बैंक जान सकती है। Loan, demat और identity proof इन तरह की जानकारी cif number की मदत से बैंक में store की जाती है।
बैंक के कही कामों के लिए CIF number का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप central bank का cif number जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपको मदत करेगी।
Central Bank का CIF Number जानने के तरीके
Central bank का CIF number जानने के कुल 4 तरीके है।
- Passbook
- Net Banking
- Branch Visit
- Customer Care
चारों में से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके आप आप आसानी से central bank का CIF number पता कर सकते है।
Passbook से Central bank का CIF number जानने का तरीका
CIF number जानने के लिए पासबुक सबसे आसान तरीका है। Passbook से central bank का CIF number जानने के लिए आपको अपना पासबुक लेना होगा। पासबुक के पहले पेज को ओपन कीजिए। पेज के राइट साइड में आपको CIF number दिखेगा।
Net Banking से Central Bank का CIF Number जानने का तरीका
Step 1 – Net banking से central bank का CIF number जानने के लिए आपको central bank के login पेज पर जाना होगा। Link-inb.centralbank.net.in
Step 2 – लेफ्ट साइड में personal banking का section दिखेगा। वहा login पर क्लिक कीजिए।
Step 3 – Personal login के नीचे Get CIF का option दिखेगा उसपर क्लिक कीजिए।
Step 4 – आपका account number डालिए और सबमिट पर क्लिक कीजिए।
Step 5 – आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। उसको वहा डालिए और सबमिट पर क्लिक कीजिए।
Step 6 – आपके सामने आपका Account number और CIF number दिखेगा।
Branch Visit से Central Bank का CIF Number जानने का तरीका
Branch visit से central bank का CIF number जानने के लिए आपको आपने जिस branch में खाता खोला है उस branch में जाना होगा। बैंक के अकाउंट section में जाइए। वहा आपका नाम, अकाउंट नंबर और पासबुक दिखाइए। पासबुक दिखाने के बाद उनसे CIF number पूछिए। अकाउंट मैनेजर आपको आपका CIF number बता देंगे।
Customer Care से Central Bank का CIF Number जानने का तरीका
Customer care से central bank का CIF number जानने के लिए आपको 1800221911 इस नंबर पर कॉल करना होगा। कॉल करने के बाद वो जैसे पूछेंगे वैसे आप अपना अकाउंट नंबर, नाम और पता बता दीजिए। यह सब बताने के बाद वो आपको आपका CIF number बता देंगे।
Central Bank CIF Number से जुड़े सवाल
Central Bank का CIF Number जानने के लिए कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Central Bank का CIF Number जानने के लिए कस्टमर केयर के दो नंबर है।
1800221911
02266387777
Central Bank का CIF Number किस काम के लिए आता है?
Central bank का CIF number आपको central bank के m-passbook और cent -mobile पर login करने के लिए काम आते है।
मेरा सीआईएफ नंबर क्या है प्लीज बताएं
आपके पासबुक पर लिखी होगी चेक कीजिये
My Account Ka Customer ID Kiya
आपके पासबुक को देखिजे उसपर दिया होगा। अगर नहीं है तो अपने ब्रांच में जाइये।
CIF No. Kaise pata kare
ऊपर दिए गए steps को फॉलो कीजिये स्वप्निल जी