HDFC Bank में अकाउंट कैसे खोले? (Zero Balance)
अगर आप देश के सबसे अच्छे बैंक में zero balance अकाउंट खोलना चाहते है तो hdfc bank आपके लिए अच्छा option है। Zero balance अकाउंट के साथ आपको नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, चेक बुक और upi की सुविधा मिल जाती है। नीचे दिए गए 18 steps को फॉलो करके आप आसानी से hdfc bank में zero balance अकाउंट खोल सकते है।
HDFC Bank में Account खोलने के लिए जरूरी चीजे
- आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
- आपके पास आधार कार्ड और pan card होना चाहिए।
HDFC Bank में Account खोलने के Steps
Step 1 – HDFC Bank में Account खोलने के लिए सबसे पहले आपको hdfc bank के account opening के पेज (पेज लिंक – apply.hdfcbank.com ) पर जाना होगा। Open Your Account Now पर क्लिक कीजिए।
Step 2 – आपका मोबाइल नंबर और pan card नंबर डालिए। Captcha code डाले। Terms पर टिक करके continue पर क्लिक कीजिए।
Step 3 – आपने जो मोबाइल नंबर डाला होगा उसपर 6 अंक का OTP आयेगा। उस OTP को डालकर verify & proceed पर क्लिक कीजिए।
Step 4 – Kyc करने के लिए आपको 4 option मिलते है। आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और voter ID इत्यादि। सबसे आसान तरीका है आधार कार्ड। आधार कार्ड को select करके proceed to verification पर क्लिक कीजिए।
Step 5 – आपके सामने hdfc bank के terms आयेंगे उसे पढ़कर agree पर क्लिक कीजिए।
Step 6 – आपका आधार कार्ड नंबर डालिए और proceed to verification पर क्लिक कीजिए।
Step 7 – आपका आधार कार्ड जिस मोबाइल नंबर से लिंक होगा उसपर 6 अंक का OTP आयेगा। उस OTP को डालके terms पर टिक कीजिए और proceed पर क्लिक कीजिए।
Step 8 – आपको जो अकाउंट चाहिए उसे select कीजिए। Zero balance अकाउंट के लिए regular savings account को चुनकर proceed पर क्लिक कीजिए।
Step 9 – जिस branch में आपको अकाउंट खुलवाना है उस branch को चुने। Branch चुनने के बाद proceed पर क्लिक कीजिए।
Step 10 – आपका फोटो अपलोड कीजिए। आपका नाम, ईमेल और date of birth डालिए। आपकी शादी हुई की नही यह बताइए। माता और पिता का नाम डालिए और proceed पर क्लिक कीजिए।
Step 11 – अगर आपको nominee चाहिए तो उसपे टिक कीजिए वरना रहने दे। जो चीजे आपको चाहिए उसपर टिक करके proceed पर क्लिक कीजिए।
Step 12 – आप क्या काम करते है उसके बारे में जानकारी दीजिए। आपकी सालाना कितनी कमाई है वह डाले और proceed पर क्लिक कीजिए।
Step 13 – आपके आधार कार्ड पर जो address है वो आपके सामने दिखेगा। अगर आप उसे बदलना चाहते है तो edit address पर क्लिक करके उसे बदल सकते है। अगर आप उस address को mailing address और permonent address के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो उसपर टिक कीजिए। अगर उस address का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो दूसरा address डालिए और proceed पर क्लिक कीजिए।
Step 14 – अगर आप tax भरते है तो तीनो बॉक्स में टिक कीजिए वरना वैसे ही रहने दीजिए। उसके बाद submit पर क्लिक कीजिए।
Step 15 – Terms पर टिक करके agree and continue पर क्लिक कीजिए।
Step 16 – आपके सामने hdfc bank का अकाउंट नंबर, ifsc code और customer ID दिखेगा। उसे कही पर लिखकर रखे। अगर आप अकाउंट में पैसे add करना चाहते है यहां से 50,000 तक के पैसे add कर सकते है। उसके बाद start video kyc पर क्लिक कीजिए।
Step 17 – Proceed पर क्लिक कीजिए। Allow permissions पर क्लिक करके जो permission मांगे उसे allow कीजिए।
Step 18 – अपने पास ओरिजनल pan card, एक सफेद कागज और पेन ले लीजिए। तीनो बॉक्स में टिक करके I’M READY पर क्लिक कीजिए। आपका वीडियो कॉल चालू होगा। एजेंट जो चीजे पूछेगा उसके जवाब दीजिए। वीडियो कॉल खतम होने के बाद Thank you का मैसेज आपके स्क्रीन पर दिखेगा।
Done hdfc bank में आपका zero balance अकाउंट ओपन हुआ। 1 से 2 हफ्ते में पोस्ट से आपके घर पर hdfc bank का पासबुक और डेबिट कार्ड आपके घर पोहोच जायेगा।
HDFC Bank Account Opening से जुड़े सवाल
HDFC में कितने रुपए से खाता खुलता है?
HDFC Bank में आप जीरो रूपये में खाता खोल सकते है।
HDFC Zero Balance अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
HDFC Zero Balance अकाउंट में आप साल में 2 लाख तक पैसे रख सकते हैं।
HDFC Bank में खाता खुलवाने से क्या लाभ है?
HDFC bank में खाता खोलने पर आपको नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड, चेक बुक और upi की सुविधा मिल जाती है
Amit Kumar