SBI का CIF Number कैसे पता करे? (2 मिनट में)
SBI में जब खाता खुलवाया जाता है तब हर किसी को एक CIF number यानी customer ID प्रदान किया जाता है। CIF का फुल फॉर्म customer idenfication file है। CIF number की मदत से ग्राहक की सभी तरह की जानकारी बैंक जान सकती है। Loan, demat और identity proof इन तरह की जानकारी cif number की मदत से बैंक में store की जाती है।
बैंक के कही कामों के लिए CIF number का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप SBI का cif number जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपको मदत करेगी।
SBI का CIF Number जानने के लिए जरुरी चीजे
- आपके पास SBI का पासबुक होना चाहिए।
- Net baning से CIF number जानने के लिए आपका मोबाइल नंबर SBI में रजिस्टर होना चाहिए।
- Net Banking पर आपका अकाउंट रजिस्टर होना चाहिए।
SBI का CIF Number जानने के तरीके
- Passbook
- Net Banking
- Branch Visit
- Customer Care
Passbook से SBI का CIF number जानने का तरीका
CIF number जानने के लिए पासबुक सबसे आसान तरीका है। Passbook से SBI का CIF number जानने के लिए आपको अपना पासबुक लेना होगा। पासबुक के पहले पेज को ओपन कीजिए। पेज पर आपको CIF number दिखेगा।
Net Banking से SBI का CIF Number जानने का तरीका
Step 1 – Net Banking से SBI का CIF Number जानने के लिये SBI के ऑफिसिअल वेबसाइट पर जाये। जाने के बाद Login पर क्लिक कीजिये। लिंक – https://www.onlinesbi.sbi/
Step 2 – Continue to login पर क्लिक कीजिये।
Step 3 – आपका username, password और captcha डालकर login पर क्लिक कीजिये।
Step 4 – View Nomination and PAN Details पर क्लिक कीजिये।
Step 5 – आपका CIF number स्क्रीन पर दिखेगा।
Branch Visit से SBI का CIF Number जानने का तरीका
Branch visit से SBI का CIF number जानने के लिए आपको आपने जिस branch में खाता खोला है उस branch में जाना होगा। बैंक के अकाउंट section में जाइए। वहा आपका नाम, अकाउंट नंबर और पासबुक दिखाइए। पासबुक दिखाने के बाद उनसे CIF number पूछिए। अकाउंट मैनेजर आपको आपका CIF number बता देंगे।
Customer Care से SBI का CIF Number जानने का तरीका
Customer care से SBI का CIF number जानने के लिए आपको 18001234 इस नंबर पर कॉल करना होगा। कॉल करने के बाद वो जैसे पूछेंगे वैसे आप अपना अकाउंट नंबर, नाम और पता बता दीजिए। यह सब बताने के बाद वो आपको आपका CIF number बता देंगे।
SBI CIF Number से जुड़े सवाल
SBI का CIF Number जानने के लिए कस्टमर केयर नंबर क्या है?
SBI का CIF Number जानने के लिए आप 18001234 इस नंबर पर कॉल कर सकते है।
SBI का CIF Number किस काम के लिए आता है?
SBI का CIF number आपको SBI के नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग पर login करने के लिए काम आते है।