HDFC Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें? (2 तरीके)
आज के समय paytm, phone pe और google pay जैसे app इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है। अगर आप भी इन जैसे app का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपका मोबाइल नंबर HDFC Bank में रजिस्टर होना जरूरी है। इसके साथ आप मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से HDFC Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
HDFC Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए जरूरी चीजें
- आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- आपके पास HDFC Bank का एटीएम कार्ड होना चाहिए। अगर एटीएम कार्ड नहीं है तो एप्लीकेशन की मदद से HDFC Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर किया जा सकता है।
HDFC Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के तरीके
- एटीएम में जाकर
- बैंक में एप्लीकेशन लिखकर
एटीएम से HDFC Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका
Step 1 – एटीएम से HDFC Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले आपके नजदीकी HDFC Bank के एटीएम मशीन में जाना होगा। जाने के बाद आपका एटीएम कार्ड मशीन में डालिये। आपकी भाषा चुनिए। मैंने इंग्लिश को चुना है।
Step 2 – Main menu पर क्लिक कीजिये।
Step 3 – More options पर क्लिक कीजिये।
Step 4 – Update mobile number पर क्लिक कीजिये।
Step 5 – आपका 10 अंक का मोबाइल नंबर डालिये और confirm पर क्लिक कीजिये। फिरसे एक बार मोबाइल नंबर डालकर confirm पर क्लिक कीजिये।
Step 6 – आपके एटीएम का pin डालिये। 1 दिन के अंदर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जायेगा।
एप्लीकेशन से HDFC Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका
- एप्लीकेशन से HDFC Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले आपकी ब्रांच में जाना होगा।
- ब्रांच में जाने के बाद अकाउंट सेक्शन में जाइए।
- अकाउंट सेक्शन से मोबाइल नंबर लिंक करने का फॉर्म लीजिए।
- फॉर्म मैं आपका नाम, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर और बाकी सारी जानकारी भरिए।
- जानकारी भरने के बाद उस फॉर्म के साथ आपका आधार कार्ड जोड़िए।
- भरे फॉर्म को अकाउंट सेक्शन में सबमिट कीजिए।
- 1 से 7 दिनों के अंदर आपका मोबाइल नंबर HDFC Bank में रजिस्टर हो जायेगा।
अगर आपके ब्रांच में application form उपलब्ध नहीं है तो नीचे मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का application form दिया है।
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय,
(अपनी बैंक का नाम लिखे)
(अपना शहर, जिला व राज्य लिखे)
विषय – बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
मेरा नाम (आपका पूरा नाम लिखिए) है। मे आपके बैंक (अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या ( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक (अपने खाते का प्रकार लिखे बचत खाता / करंट खाता) खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित लेन देन की जानकारी नहीं मिल पाती है।
इसलिए आपसे निवेदन है की मेरे खाते में मोबाइल नंबर दर्ज करने की कृपा करे।
धन्यवाद
नाम - (आपका पूरा नाम लिखिए)
बैंक अकाउंट नंबर - (आपका अकाउंट नंबर डाले)
मोबाइल नंबर - (आपका मोबाइल नंबर डाले)
हस्ताक्षर - (हस्ताक्षर करे)
दिनांक - (दिनांक दर्ज करें)
नीचे दिए गए उदाहरण का इस्तेमाल करके आप अपना application letter लिखिए।
सेवा में शाखा प्रबंधक महोदय, HDFC Bank अहमदनगर, महाराष्ट्र विषय – बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र महोदय, मेरा नाम शुभम प्रतीक पाटील है। मे आपके HDFC Bank अहमदनगर शाखा का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या 123456789123 है। यह एक बचत खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित लेन देन की जानकारी नहीं मिल पाती है। इसलिए आपसे निवेदन है की मेरे खाते में मोबाइल नंबर दर्ज करने की कृपा करे। धन्यवाद नाम - शुभम प्रतीक पाटील बैंक अकाउंट नंबर - 123456789123 मोबाइल नंबर - 99001100xx हस्ताक्षर - (हस्ताक्षर करे) दिनांक - 27 जनवरी 2022
HDFC Bank मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल
HDFC Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के क्या-क्या फायदे हैं?
HDFC Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करके आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
HDFC Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर होने में कितना समय लगता है?
HDFC Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के लिए 1 से 7 दिनों का समय लगता है।