Union Bank के Statement Pdf का Password कैसे पता करे? (2 मिनट में)
Union bank के statement pdf को net banking से आप आसानी से download कर सकते है। लेकिन उसका password जानना बोहोत जरूरी है। Password के बिना आप pdf को ओपन नही कर सकते।
बोहोत सारे लोग password ना होने की वजह से pdf को ओपन नही कर पाते। अगर आपको password का format पता नही है तो आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करके Union Bank के Statement Pdf का Password जान सकते है।
Union Bank के Statement Pdf का Password और उसके Formats
1) आपके नाम के पहले चार अक्षर और आपकी date of birth DDMM के form में
उदाहरण – मान लेते है आपका नाम Akshay Patil है और आपकी date of birth 17-01-1999 है तो आपका password AKSH1701 होगा।
2) आपके Surname के पहले चार अक्षर और आपकी date of birth DDMM के form में
उदाहरण – मान लेते है आपका नाम Akshay Patil है और आपकी date of birth 17-01-1999 है तो आपका password PATI1701 होगा।
3) आपका PAN Number और आपके नाम के पहले चार अक्षर
उदाहरण – मान लेते है आपका नाम Akshay Patil है और PAN Number ABCPD0210B है तो आपका password ABCPD0210BAKSH होगा।
4) आपका PAN Number और आपके Surname के पहले चार अक्षर
उदाहरण – मान लेते है आपका नाम Akshay Patil है और PAN Number ABCPD0210B है तो आपका password ABCPD0210BPATI होगा।
5) Account Number
उदाहरण – अगर आपका account number 123456789123456 है तो pdf का password 123456789123456 होगा।
ऊपर दिए दिए पांचों format को try करिए किसी एक format से pdf खुल जायेगी क्योंकि union bank user की सुरक्षा के लिए पासवर्ड का format बार बार बदलती रहती है। अगर पांचों format से pdf नही खुलती तो uMobile app में एक बार जरूर format check करे।
Union Bank Statement का Password कैसे हटाएं?
Password का format बार बार बदलने से बोहोत सारे लोग password भूल जाते है। इसके लिए आप हमेशा के लिए उस pdf का password हटा सकते है। लेकिन password हटाने के लिए आपको password पता होना बोहोत जरूरी है।
- सबसे पहले chrome ओपन कीजिए।
- smallpdf.com/unlock-pdf इस लिंक पर जाए।
- आपने download की हुई statement pdf upload कीजिए।
- टिक करके unlock pdf पर क्लिक कीजिए।
- Password डालके really unlock पर क्लिक कीजिए।
- Download file पर क्लिक कीजिए।
बस आपका काम हो गया। अब आप password की union bank के statement की pdf को password के बिना खोल सकते है।
Union Bank Statement से जुड़े सवाल
Union Bank के Statement Pdf का Password क्या है?
मान लेते है आपका नाम Akshay Patil है और आपकी date of birth 17-01-1999 है तो आपका password AKSH1701 होगा।
Union Bank का Statement कैसे Download करे?
Net banking या mobile banking का इस्तेमाल करके आप Union Bank का Statement Download कर सकते है।
PDF cup password UINON Bank of India
ऊपर दिए गए ५ तरिके का इस्तेमाल कीजिये किसी एक से खुल जाएगी
Kisi se nahi open hua sir
सौरभ जी आपके ईमेल पर ओपन करने का तरीका आया होगा उसे इस्तेमाल करके देखे क्योकि हर महीने यह बदलता रहता है
बैंक से लोन लेने के लिए
बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कीजिये