Central Bank में अकाउंट कैसे खोले? (Online)
Central bank भारत के कोने कोने तक पहुंच चुकी है। गांव के लोगो को सबसे नजदीकी बैंक ज्यादातर वक्त central bank ही होती है। Central bank आपको फ्री में अकाउंट ओपन करने की सुविधा उपलब्ध करके देती है। अकाउंट के साथ आपको नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड और upi का option मिलता है। Central bank में अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो कर सकते है।
Central Bank में अकाउंट खोलने के लिए जरूरी चीजे
- आपके पास आधार कार्ड और pan card होना चाहिए।
- आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- Gmail पर आपका account होना चाहिए।
- Central bank में पहले से आपका अकाउंट नही होना चाहिए।
Central Bank में अकाउंट खोलने के लिए Steps
Step 1 – Central bank में अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले central bank के official website (लिंक – centralbankofindia.co.in) पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के बाद राइट साइड में आपको Online Account Opening का option दिखेगा उसपर क्लिक कीजिए।
Step 2 – Central bank में नया अकाउंट खोलने के लिए new user पर क्लिक कीजिए। अगर आपने पहले से अकाउंट ओपन किया है तो check status पर क्लिक कीजिए। आपने आधा ही अकाउंट ओपन किया है तो पूरा करने के लिए resume form filling activate पर क्लिक कीजिए।
Step 3 – Central bank के जो भी terms है वो स्क्रीन पर दिखेंगे। अगर आप भारत के अलावा किसी और देश में tax नही भरते तो नीचे tax resident में no पर टिक कीजिए। Terms पर टिक करके Agree पर क्लिक कीजिए।
Step 4 – आपको जिस टाइप का अकाउंट खोलना है उसे customer type में चुने। आपका पूरा नाम और पता डालिए। आपके माता पिता का नाम डालिए। आप क्या काम करते है और कितना कमाते है उसकी जानकारी दीजिए।
अगर आप नॉमिनी को रखना चाहते है तो नॉमिनी का नाम वहा डालिए। जो भी captcha code दिख रहा है उसे बॉक्स में डालिए और Submit पर क्लिक कीजिए।
Step 5 – आपका TRN नंबर स्क्रीन पर दिखेगा। उसे कही पर लिख लीजिए। उसे नंबर को लेके आपको जिस branch में अकाउंट खोलना है उस branch में जाइए। जाते वक्त आपने साथ 2 फोटो, आधार कार्ड और pan card लेके जाइए। जाने के बाद अकाउंट सेक्शन में उसे सबमिट कीजिए। सबमिट करने के बाद वो आपको पासबुक और डेबिट कार्ड दे देंगे।
Done आपका central bank में अकाउंट ओपन हुआ। अगर बैंक के पास पासबुक नही है तो आपके घर के पते पर 1 से 2 हफ्ते में पोस्ट से पासबुक और डेबिट कार्ड पोहोंच जायेगा।
Central Bank Account Opening से जुड़े सवाल
Central Bank में अकाउंट ओपन करने के क्या फायदे है?
Central bank में अकाउंट खोलने पर आपको नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, चेक बुक, डेबिट कार्ड और upi की सुविधा मिलती है।
Central Bank में अकाउंट खोलने के लिए कितने पैसे लगते है?
Central Bank में अकाउंट खोलने के लिए कोई पैसे नहीं लगते।
Central Bank के Saving Account में कितना ब्याज मिलता है?
Central bank के सेविंग अकाउंट में 3 से 3.5% ब्याज मिलता है।
Central Bank में खाता खुलवाने में क्या क्या लगता है
Central bank में खाता खुलवाने के लिए आपको 2 फोटो, आधार कार्ड और pan card लगता है।