Bank में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे? (आसान तरीके)
आज के नए जमाने में बैंक में मोबाइल नंबर लिंक होना बोहोत जरूरी है। मोबाइल नंबर लिंक होने के कारण आप आसानी से घर बैठे बैठे बोहोत सारे काम कर सकते है। जैसे की किसीको पैसे भेजना, मोबाइल रिचार्ज करना और किसीसे पैसे लेना। मोबाइल नंबर लिंक होने के कारण आप पैसे की लेन देन के sms आपको मिलते है।
अगर आप भी bank में मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते है तो यह पोस्ट आपको मदत कर सकती है। बैंक में मोबाइल नंबर लिंक होने से आपके बोहोत सारे समस्याओं का समाधान हो सकता है। अगर आप अपने bank में mobile number link करना चाहते है तो google पे “<bank का नाम> bank me mobile number register hindifactory.in” search करे। उदाहरण के लिए “central bank me mobile number register hindifactory.in” search करे।

Bank में मोबाइल नंबर लिंक करने के तरीके
Bank में मोबाइल नंबर लिंक करने के कुल दो तरीके है।
- ATM
- Branch visit
दिनों में से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी से बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं।
ATM से Bank में मोबाइल नंबर लिंक करने का तरीका
Atm से बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपके पास उस बैंक का active किया हुआ debit card यानी atm card होना चाहिए।
- आपका जिस बैंक में खाता है उस बैंक के नजदीकी atm machine में जाइए।
- उदाहरण के लिए अगर आपका खाता sbi में है तो आप नजदीकी sbi के atm machine में जाइए।
- अपना debit card atm machine में swipe कीजिए।
- भाषा चुनिए।
- आपको स्क्रीन पर registration का option दिखेगा उसपर क्लिक कीजिए।
- ATM का pin डालिए।
- Mobile Number Registration पर क्लिक कीजिए।
- आपका mobile number डालिए।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आयेगा उसको डालिए।
- आपका डेबिट कार्ड atm से निकाल लीजिए।
Done आपका मोबाइल नंबर bank account में लिंक हो गया।
Branch Visit से Bank में मोबाइल नंबर लिंक करने का तरीका
Branch visit करके बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको application लिखना पड़ता है।
- आपका जिस बैंक के branch में account है उसमे जाइए।
- Account section से मोबाइल नंबर लिंक करने का फॉर्म लीजिए।
- उस फॉर्म में अपना नाम नंबर और अकाउंट details डालिए।
- उस फॉर्म के साथ आधार कार्ड की जेरॉक्स attach कीजिए और उसे account section में सबमिट कीजिए।
2 से 3 दिन में आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में लिंक हो जायेगा। कुछ कुछ बैंको में मोबाइल नंबर लिंक करने का फॉर्म नही होता तब आप बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का application form लिख सकते है।
Note - Bank में मोबाइल नंबर लिंक करने के और भी तरीके है अगर आप जानना चाहते है तो google पे “<bank का नाम> bank me mobile number register hindifactory.in” search करे। उदाहरण के लिए “central bank me mobile number register hindifactory.in” search करे।
Bank में Mobile Number लिंक से जुड़े सवाल
Bank में मोबाइल नंबर लिंक करने के कौन कौन से तरीके है?
Bank में मोबाइल नंबर atm और branch visit करके लिंक किया जाता है।
Bank में मोबाइल नंबर लिंक करने के क्या फायदे है?
Bank मोबाइल नंबर लिंक करके आपको सभी तरह की online सुविधा जैसे की money transfer, atm pin set और transaction के sms आपको मिलेंगे।
Nahi ho raha
अपने ब्रांच में जाकर application दीजिये तुरंत जाएगा।