Bank का Balance कैसे चेक करे? (2 मिनट में)
इस नई दुनिया में हम बैंक में जाए बिना घर बैठे बैठे आसानी से balance check कर सकते है। मोबाइल का इस्तेमाल करके आप आसानी से bank balance check कर सकते है।
अगर आप अपने bank का balance check करना चाहते है तो google पे “<bank का नाम> bank ka balance hindifactory” search करे। उदाहरण के लिए “icici bank ka balance hindifactory” search करे।
Bank का Balance चेक करने के लिए जरूरी चीजे
Bank का balance check करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजे होनी चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।
- PayTm पर account होना चाहिए।
- PhonePe पर account होना चाहिए।
- Google Pe पर account होना चाहिए।
- Bhim App पर account होना चाहिए।
पांचों में से कोई एक चीज आपके पास होनी चाहिए।
Bank Balance चेक करने के तरीके
बैंक का बैलेंस चेक करने के कुल चार तरीके है
- PayTm
- PhonePe
- Google Pe
- Bhim App
चारों में से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
PayTm से Bank Balance Check करने का तरीका
PayTm से Bank Balance Check करने के लिए आपका paytm पर account होना चाहिए।
- सबसे पहले paytm app ओपन कीजिए।
- स्क्रीन पर balance & history का option दिखेगा उसपर क्लिक कीजिए।
- आपके बैंक के नाम के आगे check balance का option दिखेगा उसपर क्लिक कीजिए।
- क्लिक करने के बाद 4 या 6 digit का pin डालिए।
- आपके सामने आपका balance दिखेगा।
PhonePe से Bank Balance Check करने का तरीका
PhonePe से Bank Balance Check करने के लिए आपका phone pe पर account होना चाहिए।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में phone pe app ओपन कीजिए।
- Bank Balance पर क्लिक कीजिए।
- आपके सामने आपके बैंक का नाम दिखेगा उसपर क्लिक कीजिए। मेरी बैंक central bank है इसलिए मुझे वो दिख रहा है।
- Bank पर क्लिक कीजिए।
- अब अपना 4 या 6 digit का pin डालिए।
- स्क्रीन पर आपका account balance दिखेगा।
Google Pe से Bank Balance Check करने का तरीका
Google Pe से Bank Balance Check करने के लिए आपका google pe पर account होना चाहिए।
- सबसे पहले google pe app ओपन कीजिए।
- सबसे नीचे आपको view account balance का option दिखेगा उसपर क्लिक कीजिए।
- आपको अपना 4 या 6 digit के pin को डालिए।
- आपके स्क्रीन पर account balance दिखेगा।
Bhim App से Bank Balance Check करने का तरीका
Bhim app से Bank Balance Check करने के लिए आपका google pe पर account होना चाहिए।
- सबसे पहले आपको bhim app को ओपन करना होगा।
- वहा पर profile section मे जाए। Profile मे Yes bank को चुनिए।
- Check balance पर क्लिक करे अब आपका 4 या 6 digit pin डालिए।
- अब आपके स्क्रीन पर आपका balance दिखेगा।
Note - Bank का balance check करने के और भी तरीके है अगर आप जानना चाहते है तो google पे "<bank का नाम> bank ka balance hindifactory" search करे। उदाहरण के लिए "icici bank ka balance hindifactory" search करे।
Bank Balance से जुड़े सवाल
क्या मेरे Account का Balance कोई भी देख सकता है?
जी नहीं आपके अलावा आपके account का balance कोई और नही देख सकता। हा लेकिन आपका upi pin किसके साथ शेयर ना करें।
Bank Balance चेक करने के लिए सबसे अच्छी App कौनसी है?
Bank balance check करने के लिए paytm, phonepe, bhim और google pe चारों app बोहोत अच्छी है।