SBI में Mobile Number Register कैसे करें? (2 तरीके)
YONO SBI, net banking और sbi की बाकी सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर sbi में register होना जरूरी है। मोबाइल नंबर को रजिस्टर करके घर बैठे बैठे sbi का बैलेंस चेक कर सकते है। रजिस्टर किए बिना आप इन सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकते। इस पोस्ट की मदत से आप आसानी से sbi में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है।
SBI में Mobile Number Register करने के लिए जरूरी चीजें
- आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- आपके पास sbi का atm card होना चाहिए। अगर नहीं है तो आप सिर्फ application की मदत से मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है।
SBI में Mobile Number Register करने के तरीके
- ATM में जाकर
- बैंक में Application देकर
ATM से SBI में Mobile Number Register करने का तरीका
Step 1 – ATM से SBI में Mobile Number Register करने के लिए नजदीकी sbi के atm में जाइए। जाने के बाद atm machine में atm card डाले। अपनी भाषा चुनिए।

Step 2 – 10 से 99 के बीच में कोई एक नंबर डालिए। जैसे की 25। डालने के बाद yes पर क्लिक कीजिए।

Step 3 – आपके atm का pin डालिए।

Step 4 – PIN डालने के बाद banking की menu खुल जायेगी। मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए registration पर क्लिक कीजिए।

Step 5 – Registration में mobile number registration पर क्लिक कीजिए।

Step 6 – नया मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए new register पर क्लिक कीजिए। अगर आपका पहले सही रजिस्टर है और आप उसे बदलना चाहते है तो change mobile register पर क्लिक कीजिए।

Step 7 – New register पर क्लिक करके के बाद आपका 10 अंक का मोबाइल नंबर डालिए और correct पर क्लिक कीजिए। फिरसे एक बार नंबर डालकर correct पर क्लिक कीजिए। Done आपका मोबाइल नंबर sbi में रजिस्टर हो गया।

Application से SBI में Mobile Number Register करने का तरीका
- Branch visit से sbi में मोबाइल नंबर रजिस्टर करते समय आप बैंक का पासबुक और आधार या pan card अपने साथ लेके जाइए।
- आपने जिस branch में अकाउंट खोला है उस branch को Visit करे।
- Branch में जाने के बाद account section से Mobile Linking का फॉर्म ले लीजिए।
- फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर और बाकी सारी details भरीके।
- उस फॉर्म को भरने के बाद account section में Submit करिए।
अगर आपके ब्रांच में application form उपलब्ध नहीं है तो नीचे मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का application form दिया है।
सेवा में शाखा प्रबंधक महोदय, (अपनी बैंक का नाम लिखे) (अपना शहर, जिला व राज्य लिखे) विषय – बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र महोदय, मेरा नाम (आपका पूरा नाम लिखिए) है। मे आपके बैंक (अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या ( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक (अपने खाते का प्रकार लिखे बचत खाता / करंट खाता) खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित लेन देन की जानकारी नहीं मिल पाती है। इसलिए आपसे निवेदन है की मेरे खाते में मोबाइल नंबर दर्ज करने की कृपा करे। धन्यवाद नाम - (आपका पूरा नाम लिखिए) बैंक अकाउंट नंबर - (आपका अकाउंट नंबर डाले) मोबाइल नंबर - (आपका मोबाइल नंबर डाले) हस्ताक्षर - (हस्ताक्षर करे) दिनांक - (दिनांक दर्ज करें)
नीचे दिए गए उदाहरण का इस्तेमाल करके आप अपना application letter लिखिए।
सेवा में शाखा प्रबंधक महोदय, SBI अहमदनगर, महाराष्ट्र विषय – बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र महोदय, मेरा नाम शुभम प्रतीक पाटील है। मे आपके SBI अहमदनगर शाखा का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या 123456789123 है। यह एक बचत खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित लेन देन की जानकारी नहीं मिल पाती है। इसलिए आपसे निवेदन है की मेरे खाते में मोबाइल नंबर दर्ज करने की कृपा करे। धन्यवाद नाम - शुभम प्रतीक पाटील बैंक अकाउंट नंबर - 123456789123 मोबाइल नंबर - 99001100xx हस्ताक्षर - (हस्ताक्षर करे) दिनांक - 27 जनवरी 2022
SBI Mobile Number Registration से जुड़े सवाल
ATM से SBI में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए किन किन चीजों की जरूरत होती है?
ATM से SBI में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपके पास activate किया हुआ debit/atm card होना चाहिए।
SBI में Application देने के बाद मोबाइल नंबर रजिस्टर होने में कितना समय लगता है?
SBI में Application देने के बाद मोबाइल नंबर रजिस्टर होने में 1 से 7 दिन लगते है।