Sarva Haryana Gramin Bank का Balance कैसे Check करे? (10 तरीके)
आज हम इस पोस्ट में Sarva Haryana Gramin Bank का Balance कैसे Check करना है इसके बारे में बताऊंगा। आज की दुनिया में किसके पास ज्यादा वक्त नहीं है। हर कोई अपना काम जल्दी करने की कोशिश करता है। आजकल आप घर बैठे बैठे अपने Sarva Haryana Gramin bank का account balance आसानी से check कर सकते है। जहातक पहले bank balance check करने के लिए हमे bank मे जाना पड़ता था या नजदीकी ATM machine मे जाना पड़ता था। इसी समस्या को दूर करने के लिए और लोगो का कीमती समय बचाने के लिए Sarva Haryana Gramin Bank ने घर बैठे बैठे Balance check करने की सुविधा उपलब्ध करके दी है।
Bank balance check करने के तरीकों को जानने से पहले Sarva Haryana Gramin bank के बारे में कुछ जानते है।
Sarva Haryana Gramin Bank की कुछ खास बाते
- Sarva Haryana Gramin bank की स्थापना 1976 में रोहतक, हरियाणा में हुई थी।
- Sarva Haryana Gramin bank देश के सबसे बड़े सरकारी बैंको में से एक है।
- Sarva Haryana Gramin bank का मुख्यालय रोहतक शहर में है।
- Sarva Haryana Gramin bank की देश में लगभग 650 शाखा है।
Sarva Haryana Gramin Bank का Balance कैसे Check करे?
Account balance जानने से पहले ध्यान रखना अपना मोबाइल नंबर Sarva Haryana Gramin bank में रजिस्टर होना चाहिए। अगर आपका नंबर रजिस्टर नही है तो बैंक में जाकर kyc का फॉर्म भरे ताकि आगे से आप घर बैठे बैठे आसानी से bank balance check कर सके।
Missed Call से Sarva Haryana Gramin bank का balance कैसे check करे?
Sarva Haryana Gramin bank अपने खाताधारकों को missed call से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 18001807777 पर कॉल करके अपने खाते की जाँच कर सकते है।
- अपने रजिस्टर मोबाइल से 18001807777 इस नंबर पर कॉल करे।
- रिंग बजने के बाद automatically आपका कॉल कट हो जायेगा।
- थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज आयेगा उसमे आपके account balance की जानकारी होगी।
SMS से Sarva Haryana Gramin bank का balance कैसे check करे?
Sarva Haryana Gramin bank अपने खाताधारकों को SMS से बैलेंस चेक करने की सुविधा नहीं देता है।
USSD code से Sarva Haryana Gramin bank का balance कैसे check करे?
Sarva Haryana Gramin bank अपने खाताधारकों को USSD code से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है।
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर *99*42# डालिए।
- उसके बाद दिए गए विकल्पों से बैलेंस check या balance enquiry पर क्लिक करने अपना account balance देख सकते है।
Net Banking से Sarva Haryana Gramin bank का balance कैसे check करे?
Net banking से Sarva Haryana Gramin bank का balance check करने के लिए आपको https://www.shgb.co.in/Home/Login इस वेबसाइट पर अपने username और passward से login करना होगा। अब आप balance enquiry section मे आपका account balance check कर सकते है।
ATM से Sarva Haryana Gramin bank का balance कैसे check करे?
- ATM से Sarva Haryana Gramin bank का balance check करने के लिए आपको नजदीकी Sarva Haryana Gramin bank के ATM मे जाना होगा।
- अपने ATM card को ATM machine में डालकर 4 digit का pin डाले।
- Pin डालने के बाद account balance पर क्लिक करे।
- अब आप आपका account balance देख सकते है।
Mobile banking से Sarva Haryana Gramin bank का balance कैसे check करे?
Mobile banking से Sarva Haryana Gramin bank का balance check करने के लिए आपका SHGB mBanking App को install करना होगा। Install होने के बाद app पर आपको username और passward से login करना होगा। Login करने के बाद balance enquiry section मे आप अपना balance देख सकते है।
Passbook से Sarva Haryana Gramin bank का balance कैसे check करे?
Passbook से Sarva Haryana Gramin bank का balance check करने के लिए आपको passbook लेकर नजदीकी Sarva Haryana Gramin bank के नजदीकी शाखा में जाना होगा। वहा पर आप आसानी से account balance check कर सकते है।
Bhim App से Sarva Haryana Gramin bank का balance कैसे check करे?
- Bhim App से Sarva Haryana Gramin bank का balance check करने के लिए आपको Bhim App open करना होगा।
- वहा पर profile section मे जाए। Profile मे Sarva Haryana Gramin bank को चुनिए।
- Check balance पर क्लिक करे अब आपका 4 या 6 digit pin डालिए।
- अब आपके स्क्रीन पर आपका balance दिखेगा।

अगर आपका Bhim App पर account नही है तो हमारी Bhim App पर Account कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़ सकते है।
Paytm App से Sarva Haryana Gramin bank का balance कैसे check करे?
- Paytm app से Sarva Haryana Gramin bank का balance check करने के लिए सबसे पहले आपको paytm app को open करना होगा।
- App मे balance history पर क्लिक करे।
- Sarva Haryana Gramin bank के आगे check balance पर क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद 4 या 6 digit का pin डालिए।
- स्क्रीन पर आपका account balance दिखेगा।

अगर आपका Paytm App पर account नही है तो हमारी Paytm पर Account कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़ सकते है।
PhonePe से Sarva Haryana Gramin bank का balance कैसे check करे?
- PhonePe से Sarva Haryana Gramin bank का balance check करने के लिए सबसे पहले PhonePe app को open कीजिए।
- अब Bank balance पर क्लिक करे।
- इसके बाद Sarva Haryana Gramin bank को चुनिए।
- अब अपना 4 या 6 digit का pin डालिए।
- स्क्रीन पर आपका account balance दिखेगा।

अगर आपका PhonePe App पर account नही है तो हमारी PhonePe पर Account कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़ सकते है।
Google Pay से Sarva Haryana Gramin bank का balance कैसे check करे?
- Google Pay से Sarva Haryana Gramin bank का balance check करने के लिए सबसे पहले Google Pay app को open कीजिए।
- सबसे नीचे View account balance पर क्लिक करे।
- अब 4 या 6 digit के pin को डालिए।
- आपके स्क्रीन पर account balance दिखेगा।

अगर आपका Google Pay App पर account नही है तो हमारी Google Pay पर Account कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़ सकते है।
FAQs
Sarva Haryana Gramin bank का costumer care नंबर क्या है?
Sarva Haryana Gramin bank का costumer care नंबर 01262-243127 है।
Sarva Haryana Gramin bank का toll free नंबर क्या है?
Sarva Haryana Gramin bank का toll free नंबर 01262-243127 है।
Sarva Haryana Gramin bank की website क्या है?
Sarva Haryana Gramin bank की https://www.shgb.co.in/ यह website है।
Sarva Haryana Gramin bank का Email address क्या है?
Sarva Haryana Gramin bank का Email address [email protected] है।
I don’t wanna go round bank
Sir Wayne Harlan Kira milibank
हिंदी में डालिए नफिशा जी कुछ समझ नहीं आ रहा है