Paytm पर अकाउंट कैसे बनाएं?
आजकल Digital Transition का दौर है। दुनिया 60% से ज्यादा लोग Online पैसे ट्रांसफर करते है। Digital Transition की वजह से सारी बैंक को मदत हो रही है इसलिए सभी बैंक Net Banking को बढ़ावा दे रही है। लगभग सभी बैंक ने ग्राहकों को Net Banking के सुविधा उपलब्ध कराई है।
Net Banking की सुविधा आसान बनाने के लिए paytm ने Digital Transition की शुरवात करी। Paytm के मदत से आप आसानी से भारत के किसी भी कोने में बैठे किसी भी व्यक्ति को आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। पैसे ट्रांसफर के साथ साथ आप आसानी से मोबाइल रिचार्ज, लाइट बिल, EMI, और गाड़ी का इंश्योरेंस आसानी से कर सकते हैै। इसके साथ आप मूवी, फ्लाइट, बस और रेलवे का टिकट आसानी से बुक कर सकते है।
यदि आप भी इस Digital Transition का इस्तेमाल करना चाहता है तो आपको Paytm पर अकाउंट बनाना होगा। आज इस पोस्ट में आपको Paytm पर अकाउंट कैसे बनाते है इसके बारे में बताऊंगा।
Paytm पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
Paytm पर अकाउंट बनाने के लिए कुल 3 स्टेप्स है।
Step 1 – Play Store से Paytm Install करे
आप के पास स्मार्टफोन है तो play store से paytm app को इंस्टॉल करे।
आपके पास पहले से ही इंस्टॉल है तो दोबारा इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है तो आप Paytm.com पर जाए।
Step 2 – Login To Paytm पर क्लिक करे
App install होने के बाद App open करे। App open होने के बाद मोबाइल नंबर डाले। फिर आपके नंबर पर OTP आयेगा। OTP डालने के बाद आपका account open हो जायेगा। मोबाइल नंबर डालते समय ध्यान रखना आप जो नंबर डाल रहे है वो आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
Step 3 – Profile Complete करे
Profile complete करने के लिए paytm के लेफ्ट साइड के 3 dot पर क्लिक करना होगा। वहा से नीचे आपको Your Account section दिखेगा उसपर क्लिक करना होगा। Your account में पहले option Account Details पर क्लिक करे। Account Details में अपना नाम, Email और मोबाइल नंबर डाले।
इसिके साथ आपका paytm पर अकाउंट बन गया। आगे आपको बैंक अकाउंट को paytm से लिंक करना होगा इसके लिए आप Paytm में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? यह पोस्ट पढ़ सकते है।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है हमारी paytm पर अकाउंट कैसे बनाएं? यह पोस्ट पसंद आई होगी। अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को शेयर करे ताकि उनको paytm पर अकाउंट बनाने में मदत हो।
Bheel