Ezoic क्या है? और Ezoic से Adsense Ad Revenue कैसे बढ़ाये?
क्या आप जानते है Ezoic क्या है ? और इसकी मदत से आप अपने Adsense की कमाई को कैसे बढ़ा सकते है ?
अगर आप एक Blogger है तो आपने कभी न कभी Ezoic का नाम सुना ही होगा। खासकर जितने भी Youtuber, Blogger है ओ सभी इसका उपयोग करने का सुझाव कर रहे है। आपके भी मन में जरूर सवाल आया होगा की आखिर ये Ezoic क्या है ? और मैं इसकी मदत से अपने Adsense की कमाई को कैसे बढ़ा सकता हूँ ?
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है आकाश (Founder & CEO of hindifactory.in) और आज हम इस पोस्ट में Ezoic के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे।
आपने ब्लॉग से कमाई के लिए आप कोई न कोई Ad Network का उपयोग करते होंगे। शायद वो Adsense, Media.Net या कोई और भी हो सकता है लेकिन आपको Ezoic के बारे में जानने को मजा आएगा।
मान लीजिये आपका कोई दोस्त है उसको Blogging के बारे में बोहोत ज्यादा Knowledge है। आप भी एक Blogger है लेकिन आपको Blogging के बारे में ज्यादा Knowledge नहीं है। तो कैसा होगा अगर आपका दोस्त आपको बताये की कौन सी Ad कहाँ लगानी चाहिये ? Ad की Size कितनी होनी चाहिए ? कौन सा Ad Network use करना चाहिए ? जिससे आपकी Earning Double हो जाये। कितना अच्छा लगेगा ना।
यही काम Ezoic करता है आपके ब्लॉग पर कौन सी Ad कहाँ पर दिखानी है ? उसकी Size कितनी होनी चाहिए ? इसकी Test Ezoic करता है और आपके ब्लॉग के लिए सबसे अच्छा Combination लेकर आता है। Ezoic बताता है की आपके ब्लॉग का कमसे कम 50% से कमाई बढ़ जाएगी। यही तक नहीं दुनिया 21000 ब्लॉग के साथ उन्होंने काम किया है उनकी कमाई Average 115% से बढ़ गयी है।
Ezoic क्या है ? – What is Ezoic in Hindi
Ezoic एक Google द्वारा Certified Ad Publishing platform हैं। Google Adsense की तरह Ezoic की मदत से आप अपने ब्लॉग को Monitize कर सकते है और अपने ब्लॉग का CPC बढ़ा सकते है।
Ezoic कैसे काम करता है ? – How does Ezoic work in Hindi
Ezoic एक Artificial Intelligence की तरह काम करता है। मान लीजिये आप की कोई Website है जिसपर आप SEO के बारे में लिखते है। जैसे की आपने Ezoic क्या है? और Ezoic से Adsense Ad Revenue कैसे बढ़ाये? ऎसी पोस्ट लिखी। कोई Google में सर्च करता है Ezoic क्या है? अगर आपकी पोस्ट Google के First page पर Rank करती है तो वो User आपके ब्लॉग पर आएगा और Ezoic के बारे में पढ़ेगा। आपने Google Adsense या कोई और Ad Network की Ad लगाई होंगी। उस user को आपके ब्लॉग पर Ads दिखेगी। आपको पता ही होगा Adsense आपको आपने दिखाये हुए Ads पर जितने क्लिक आते है उसके पैसे देता है। लेकिन अगर उस user को दिखाई गई Ads फुटबॉल और क्रिकेट के बारे में हो और उसको फुटबॉल और क्रिकेट में कोई दिलचस्पी ना हो तो user उस Ads पर क्लिक नहीं करेगा। इसलिए आपकी कमाई भी कम ही होगी।
यहाँ Ezoic काम में आता है। अगर user Ezoic क्या है? इसके बारे में पढ़ना चाहता है और वो आपके ब्लॉग पर आता है। तो Ezoic उस user को उस topic से संबंधित Ads दिखायेगा। मान लीजिये वो user Ezoic क्या है? सर्च करता है। मतलब उस user ने कही न कही से सुना होगा Ezoic से Adsense Ad Revenue बढ़ा सकते है। तो Ezoic उस user को Adsense Ad Revenue कैसे बढ़ाये उसके बारे में Ads दिखायेगा तो user उसपर जरूर क्लिक करेगा। Automatically आपकी कमाई बढ़ जाएगी।

Ezoic और एक काम करता है। जैसे की user Ezoic के बारे में पढ़ रहा है। और उस user को आपका खोलते ही सामने बड़ी Ad दिख जाये और आपके ब्लॉग में बोहोत सारी Ads ही Ads हो तो user आपने जो लिखा है उसका पढ़े बिना back जायेगा और आपका Exit rate बढ़ जायेगा। लेकिन Ezoic क्या करता है user को observe करता है कौन सा Paragraph लोग ज्यादा देर पढ़ रहे है। तो जहा पर लोग ज्यादा देर पढ़ने के लिए ज्यादा देर तक रुक रहे है वहाँ पर Ezoic उस Topic के Related Ads दिखता है तो user जरूर उस Ad पर क्लिक करता है इस तरह आपकी कमाई बढ़ाने मे Ezoic मदत करता है।
Ezoic का उपयोग क्यों करना चाहिए ?
इसके दो मुख्य कारण है।
- Adsense Ad Revenue बढ़ाने के लिए – ये एक कारण है। हर कोई Blogger अपना Adsense Ad Revenue बढ़ाना चाहता है।
- User Experience अच्छा करने के लिए – हर कोई Blogger अपनी कमाई बढ़ाने पर ध्यान देता है लेकिन User Experience बोहोत ही जरुरी है। अगर user आपके blog पर ज्यादा देर तक रहते है मतलब आपके ब्लॉग का User Experience अच्छा हो तो आपका Adsense Ad Revenue automatically बढ़ जायेगा।

Ezoic को Apply करने के लिए क्या क्या शर्ते है ? – Conditions to apply Ezoic
Ezoic को Apply लिए सिर्फ एक ही शर्त है जो की आपके blog में कम से कम १०,००० visitors monthly होने चाहिए। जिस ब्लॉग को Google Adsense का approval मिल चूका है या मिल सकता है वो सभी लोग ेज़ोइक को Apply क्र सकते है।
Ezoic को कैसे Apply करे ?
Ezoic को Apply करने के लिए कुल 5 steps है।
- Ezoic पर अपना Account बनाये और Ezoic Integration की मदत से उसे अपने Blog से लिंक करे।
- अपने Blog के Header में Script को Add करे।
- सभी existing ad units को Ezoic Ad units में Covert करे और नए Ad units बनाइये।
- Google’s Ad Exchange program के लिए Apply करे।
- Ezoic Ad Tester का इस्तेमाल करे।
Ezoic पर अपना Account बनाये और Ezoic Integration की मदत से उसे अपने Blog से लिंक करे।

Start Free Trial पर क्लिक करे। फिर अपना gmail डालके continue कीजिये। फिर आपको अपना domain name डालना होगा। Domain name डालने के बाद continue पर क्लिक कीजिये। उसके बाद आपको Ad Revenue पर टिक करे और continue पर क्लिक कीजिये। Get Started पर click कीजिये। Boom आपका Account बन गया।



Get Started के बाद आप home पे आएंगे वह पे आपको 2 steps करने होंगे।
Integrate Your site – Integrate के लिए आपको अपने ब्लॉग पर Ezoic Integration ये Plugin Install करके Activate करना होगा।

Setup Ad testing – Site Integrate होने के बाद आपको Ads सेटअप करनी होंगी। सभी existing ad units को Ezoic Ad units में Covert करे और नए Ad units बनाइये। Google’s Ad Exchange program के लिए Apply करे। Ezoic Ad Tester का इस्तेमाल करे। निचे वीडियो में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दी है।
Ezoic की क्या कीमत है ? (Ezoic pricing)
Ezoic free है लेकिन आपको अगर उनकी service free में चाहिए तो आपको उनकी एक Ad अपने blog पर दिखानी होंगी जिसका Revenue Ezoic रख लेगा। लेकिन अगर आप उनकी Ad नहीं दिखाना चाहते तो उनका 19 $ से plan available है। मेरे सुझाव से आपको free plan के साथ जाना चाहिए। अगर आपका revenue 50 % से ज्यादा बढ़ जाता है तो आप उनकी paid service का इस्तेमाल कर सकते है।

Withdrawal के लिए Ezoic में कम से कम कितना Amount होना चाहिए ?
Withdrawal के लिए Ezoic में कम से कम 20 $ होने चाहिए। आप withdrawal Paypal, Payoneer या Check से ले सकते है।

निष्कर्ष
Ezoic एक powerful tool है जो आपकी Earning बढ़ाने में मदत करता है। अगर आप अपने blog से earning के लिए adsense या और कोई Ad network use करते है तो आपको Ezoic के साथ जाना चाहिए। Ezoic आपको आपकी Earning बढ़ाने में जरूर मदत करेगा। तो कैसा लगा Ezoic के बारे में सुनके एक बार इसका जरूर इस्तमाल कीजिये और आपने दोस्तों को शेयर कीजिये उनको भी मदत होगी।