Adsense Ad Serving Limit कैसे हटाये?
आजकल बोहोत सारे blogger को Adsense Ad Serving Limit की problem आ रही है। इसके कारण बोहोत सारे blogger परेशान है। जब भी आप google के policy का violation करते है तब आपको Adsense Ad Serving Limit लग जाता है।
आज में इस post में Adsense Ad Serving Limit को कैसे हटाएं इसके बारे में विस्तारपूर्वक बताऊंगा।
Adsense Ad Serving Limit क्यों आता है ?
कुछ दिन पहले तक कोई भी blogger अपने blog post पर ज्यादा से ज्यादा 3 ad लगा सकता था। लेकिन Google ने अब ये नियम हटा दिया। अब blogger जितने मर्जी चाहे उतने ads अपने blog पर लगा सकता है।

इसका फायदा उठाने के लिए कही सारे blogger ने अपने blog post में ads ही ads लगा दी जिसके कारण उनकी earning थोड़ी बहुत बढ़ गई। और blog पर traffic बढ़ाने के लिए Social media पर blog post शेयर करने लगे। थोड़े दिनों तक यह सब चलता रहा और बोहोत सारे लोगो को इसके कारण अच्छी खासी कमाई भी हो गई। लेकिन कुछ समय के बाद यह बात Google के ध्यान में आई। फिर Google ने नई policy निकाली। इसमे आपको adsense ad इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखना होगा।
Adsense Ad Serving Limit आने के मुख्य कारण
Traffic – Google policy के हिसाब से आपके blog पर ज्यादा से ज्यादा traffic organic होना चाहिए। अगर आपके blog पर कम से कम 40% traffic organic नही होगा तब आपके blog पर ad limit लग जाता है।
Invalid Clicks – जब आपके blog पर आकर कोई व्यक्ति बार बार ad पर click करता है तब ad limit लग जाता है।
एक AdSense Account पर एक से अधिक Blog या Site को जोड़ना – अगर आपने अपने एक Adsense Account से अधिक Blog को जोड़ रखे है मतलब एक ही adsense code को एक से ज्यादा website पर इस्तेमाल किया हो तो आपके AdSense Account पर Ad limit लग जाता है.
Traffic कम होना – अगर आपके blog का traffic कम हो रहा है तो आपके blog पर ad limit लग जाता है।
Adsense Ad Serving Limit कैसे बचे ?
Adsense Ad Serving Limit से बचने के 5 मुख्य उपाय
Quality Traffic – आपके blog पर ज्यादा से ज्यादा (कम से कम 40%) organic traffic लाए। इसके लिए आप social shearing कम करे । जिसके कारण आपके जो भी traffic आयेगा वो organic होगा और अपने SEO पर ध्यान दे जिसके कारण आपका organic traffic बढ़ जायेगा।
Invalid Clicks से बचे – अगर आप wordpress का इस्तेमाल करते है तब आप invalid Clicks से बचने के लिए plugin install कर सकते है। जिसके कारण कोई व्यक्ति बार बार आपके ads पर click नही कर सकता।
एक adsense का उपयोग एक ही site पर करे – जब आपको आपके site पर adsense का approval मिलता है तब आप ज्यादा पैसा कमाने के लिए उस adsense code का इस्तेमाल अपने दूसरे site पर करते है। ऐसा बिलकुल ही ना करे जिस site पर approval मिला है उसी site पर उस adsense का इस्तेमाल करे।
Traffic बढाये – अपने blog का traffic बढ़ाए। इसके लिए continuously content शेयर करते रहे।
Content के हिसाब से ads लगाए – जब भी आप adsense की ad लगाएंगे तब आपको content के हिसाब से ads लगानी है।
- अगर आपका blog 300 शब्दो का है तब आप 1 से 2 ads ही अपने blog पर लगाए।
- अगर आपका blog 300 से 700 शब्दो का है तब आप 2 से 3 ads ही अपने blog पर लगाए।
- अगर आपका blog 700 शब्दो से अधिक है तब आप 3 से ज्यादा ads अपने blog पर लगा सकते है।
दूसरे Ad network का use करे – अगर आपके adsense यह problem बार बार आ रहा है तो आप किसी और नेटवर्क जैसे की Ezoic का इस्तेमाल कर सकते है जिसका cpc adsense ज्यादा है। Ezoic की मदत से आपकी earning adsense से ज्यादा होगी।
Adsense Ad Serving Limit कैसे हटाए ?
अगर आपको Adsense Ad Serving Limit लग गया है तो आप इसको कैसे हटा सकते है इसके बारे बताता हूं।
जब भी आपके blog पर ad limit लग जाता है तब कुछ इस तरह से लिखा आता है.
Temporary Ad Serving Limit Placed
Number Of Ad You can show has been Limited
Ad serving has been limited
इसको हटाने के लिए आपको 3 steps follow करने होंगे।
सबसे पहले आपको सभी adsense ad units को डिलीट करना होगा जिससे आपके blog पर दिखनी वाली सभी ads बंद हो जाएगी।
Adsense में जाकर auto ads को बंद करे।
Social media पर जहा जहा link शेयर की थी वहा से link को हटा दे। इससे आपका जितना भी traffic आयेगा वो सभी organic होगा।
Note – Adsense Ad Serving Limit हट जाने के बाद आपको फिर से ads लगानी है।
निष्कर्ष
अब आपको ad limit कैसे हटाएं इसके बारे समझ आया होगा। अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उनको भी ad limit हटाने में मदत होगी।
Mera ads limite to hat gya he par fir bhi abhi ads show nhi karta. Please koi solution ho to bataye
App hame [email protected] is mail par contact kijiye