Beginners के लिए Shared WebHosting क्यों अच्छी है ?
जब भी आप अपनी blogging की journey शुरू करते है तब सबसे बढ़ी समस्या खड़ी होती है कौनसी Shared WebHosting और कहा से खरीदू।
जब मैंने blogging की journey शुरू तब मेरे सामने सबसे बड़ी समस्या कौनसी WebHosting खरीदु और कहा से खरीदू ये थी। तब मैंने Google और Youtube पर बोहोत सारे लोगो की post पढ़ी videos देखे। कोई कहता था Shared WebHosting अच्छी है कोई कहता था Dedicated WebHosting अच्छी है तो कोई Cloud. Beginners के सामने यही सबसे बड़ी समस्या है यही समस्या solve करने के लिए में आज आपको विस्तारपूर्वक समझावूंगा।
Shared WebHosting, VPS hosting, Dedicated and Cloud hosting ये सबसे common hosting के type हैं। Beginners के लिए इनमे से सबसे अच्छी hosting choose करना काफी मुश्किल होता है।
Shared WebHosting एक hosting का type है जिसमे एक से ज्यादा website को host करने के लिए एक ही IP address का इस्तेमाल किया जाता हैं।
चलिए इसे एक उदाहरण से समझते है। मान लीजिए आपको कही घूमने जाना है। जैसे की आपको मुंबई से दिल्ली जाना है। मुंबई से दिल्ली जाने के लिए आप ट्रेन, बस और विमान का इस्तेमाल कर सकते है। चलिए आप ने बस को चुन लिया। बस में आपके साथ और भी लोग होंगे। इसमें मुंबई से दिल्ली जाने वाला हर कोई व्यक्ति एक website की तरह है और बस का नंबर IP address की तरह काम करता है। तो आप समझ गए होंगे बस में travel कर रहा हर व्यक्ति website की तरह है और बस का नंबर IP address की तरह काम करता है। यानी की एक से ज्यादा website के साथ एक ही IP address को शेयर किया जाता है।
जब आप पहली बार blogging शुरू करते है तब आपके लिए Shared WebHosting सबसे अच्छा option है। क्योंकी Shared WebHosting के साथ आप अपने पैसे बचा सकते है और यह hosting आपकी basic जरुरते पूरी करती है। Dedicated, VPS और Cloud hosting की कीमत ज्यादा होती है, किसी भी नए blogger के लिए ये अच्छी चीज नही है।
इसीलिए मैं आपको अपनी blogging की शुरुवात Shared WebHosting से ही करने की सलाह देता हूं। बाद में अगर आपको जैसे ही जरूरत पड़ेगी तब आप आसानी से upgrade कर सकते है।
मैने भी अपनी blogging की शुरुवात Hostinger के Shared WebHosting से की थी।

Shared WebHosting buy करते समय Beginners काफी Confuse होते है। तब आपको कुछ बातो का ख्याल रखना पड़ेगा।
Web Storage
Shared WebHosting Choose करते समय आपको सबसे पहले Hosting company कितना Web Storage दे रहे है वो चेक करना है। जितना ज्यादा storage होगा उतना अच्छा होगा। Hostinger company लगभग 30 GB SSD Storage देती है। Beginners के लिए 30 GB काफी है।
Bluehost और A2Hosting unlimited Storage देती है लेकिन उनका plan Hostinger के मुकाबले 4 गुना महंगा है।

Bandwidth
दूसरी सबसे बड़ी बात आपको ध्यान में रखनी है Bandwidth. Bandwidth जितनी ज्यादा होगी उतना ही आपके website को फायदा होगा। Hostinger के 59 के plan में आपको 100 GB की Bandwidth मिलेगी लेकिन 199 के plan में unlimited bandwidth मिलेगी।
Free SSL
जब आप पहली बार hosting और domain खरीदते है तब आपको कुछ hosting company Free SSL देती है और कुछ नही। लेकिन hosting खरीदते समय ध्यान रखना है आपको free SSL मिले।
Security
दुनिया के 90% blogger wordpress का इस्तेमाल करते हैं। एक अच्छा blog बनाने के लिए काफी मेहनत लगती है। अगर ब्लॉग hack हो जाए तो सारी मेहनत पानी में जाएगी फिर hosting choose करते समय कंजूसी क्यों करना। इसलिए हमेशा security का ध्यान रखें। आगे चलकर में Wordpress blog को कैसे secure करे इसके बारे में बताऊंगा।
Security के मामले में Siteground बाजी मार लेती है।
Support
जब भी आपको wordpress में कोई problem आती है जैसे की SSL और wordpress का install ना होना, site काफी time के लिए down रहना तब आपको Support की जरूरत होती है। Support के मामले में Bluehost और Siteground बाजी मार लेता है। Hostinger और A2Hosting का भी अच्छा support system है।
Free Domain
कुछ hosting कंपनिया जैसे की hostinger free Domain देती है। अगर आपके domain के पैसे बच रहे है तो ये अच्छी बात है।
ऊपर दी गई 6 बाते Shared WebHosting buy करते समय ध्यान में रखनी है।
WebHosting Setup
Shared WebHosting को Setup करना काफी आसान होता है। आगे में आपको Web hosting को कैसे setup करना है इसके बारे में बताऊंगा।
Cost
Dedicated hosting के मुकाबले Shared WebHosting की cost काफी कम होती है। आगे चलकर आपको जरूरत पड़े तो आप आसानी से Shared से Dedicated WebHosting में Switch कर सकते है।
Security
Shared WebHosting सबसे बड़ा नुकसान security का है। Siteground, Hostinger और Bluehost जैसी कंपनियां अच्छी security provide करती है लेकिन उनमें काफी limitation है। आप अच्छी hosting को नही चुनेंगे तो आपको काफी नुकसान झेलने पड़ सकते है।