SBI Account Close करने का Application (PDF)
कुछ कारणों की वजह से हम अलग अलग बैंक में या एक ही बैंक में दो account खुलवाते है। लेकिन कुछ समय बाद हम दोनो में से किसी एक account को close करना चाहते है।
अगर आप sbi का account close करवाना चाहते है तो यह पोस्ट आपको मदत कर सकती है। आप चाहे तो pdf के रूप में application download कर सकते है।
SBI Account Close करने से पहले ध्यान में रखनी की बाते
Sbi का account close करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बोहोत जरूरी है।
- Account में से सारे पैसे निकाल लीजिए।
- अगर आपने loan लिया है तो उसे भरिए।
- Debit card, credit card और cheque book को बैंक में submit कीजिए।
इन तीनो बातों का आपको ध्यान रखना होगा।
SBI Account Close करने का Application (PDF)
नीचे आपको sbi का account close करने की pdf दी है उसे डाउनलोड करके उसकी print निकाल लीजिए। Print में सभी चीजों को भरके बैंक में submit कीजिए।
आप चाहे तो नीचे लिखे गए application letter को कागज पर लिखकर सबमिट कर सकते है।
सेवा में शाखा प्रबंधक महोदय, (अपनी बैंक का नाम लिखे) (अपना शहर, जिला व राज्य लिखे) विषय – बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र महोदय, मेरा नाम (आपका पूरा नाम लिखिए) है। मे आपके बैंक (अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या (बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक (अपने खाते का प्रकार लिखे बचत खाता / करंट खाता) खाता है। महोदय में अपना खाता बंद करवाना चाहता हूं। इसलिए आपसे निवेदन है की मेरा खाता बंद करने की कृपा करे। धन्यवाद नाम - (आपका पूरा नाम लिखिए) बैंक अकाउंट नंबर - (आपका अकाउंट नंबर डाले) मोबाइल नंबर - (आपका मोबाइल नंबर डाले) कारण - (खाता बंद करने का कारण) हस्ताक्षर - (हस्ताक्षर करे) दिनांक - (दिनांक दर्ज करें)
SBI Account Close करने का Application का उदाहरण
नीचे दिए गए उदाहरण का इस्तेमाल करके आप sbi account close करने का application लिख सकते है।
सेवा में शाखा प्रबंधक महोदय, विजया बैंक मुंबई, महाराष्ट्र विषय – बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र महोदय, मेरा नाम महेश नारायण सावंत है। मे आपके विजया बैंक मुंबई शाखा का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या 123123123123 है। यह एक बचत खाता है। महोदय में अपना खाता बंद करवाना चाहता हूं। इसलिए आपसे निवेदन है की मेरा खाता बंद करने की कृपा करे। धन्यवाद नाम - महेश नारायण सावंत बैंक अकाउंट नंबर - 123123123123 मोबाइल नंबर - 95113432xx कारण - मेरा दूसरे बैंक में खाता है। हस्ताक्षर - (हस्ताक्षर करे) दिनांक - 28 जनवरी 2022
SBI Account Close से जुड़े सवाल
SBI Account Close करने के लिए कितने पैसे लगते है?
SBI Account Close करने के लिए कोई पैसे नहीं लगते अगर आप SBI के 1 साल से ज्यादा या 15 दिन से कम समय के ग्राहक है। अगर आपने account खुलवाने के 15 से 1 साल हुआ है तो 500 रूपये लगेंगे।
branch को Visit किए बिना SBI का Account Close कैसे करे?
branch को Visit किए बिना SBI का Account Close नही कर सकते आपको branch को visit करना ही पड़ेगा।