Paytm में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?
आजकल दुनिया के ज्यादातर लोग online transition का इस्तेमाल करते हैं। Online transition की वजह से बैंक पर आने वाला लोड काफी हद तक कम हुआ है। इसलिए लगभग सभी बैंक online transition को बढ़ावा दे रहे हैं।
बैंको की इसी परेशानी को दूर करने के लिए Paytm ने online banking की सुविधा ग्राहकों उपलब्ध करके दी। Paytm से आप आसानी से भारत के किसी भी कोने में बैठे किसी भी व्यक्ति को आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है। Paytm के मदत से आप आसानी से लाइट बिल, मोबाइल रिचार्ज, कार इस्योरेंस कर सकते है। इसके साथ साथ आप मूवी, फ्लाइट, बस और रेलवे का टिकट बुक कर सकते है। अभी Paytm ने Paytm money को लॉन्च किया है उसकी मदत से आप शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते है।
इस पोस्ट में हम आपको Paytm में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े इसके बारे में सिखाएंगे। पिछली पोस्ट में हमने देखा की आप अपना paytm पर अकाउंट कैसे बनाएं? अगर आपका Paytm पर पहलेसेही अकाउंट है तो आप नीचे दी गई स्टेप्स को पढ़के अपने बैंक अकाउंट को Paytm से लिंक कर सकते है और अगर आपका Paytm पर अकाउंट नही है तो हमारी Paytm पर अकाउंट कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़िए।
Paytm में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? (How to link bank account with Paytm UPI in hindi)
Step 1 – सबसे पहले आपको paytm app को ओपन करना होगा।
Step 2 – Paytm open करने के बाद लेफ्ट साइड में तीन लाइन होगी उसपर क्लिक करना होगा।
Step 3 – तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे आना होगा वहा पर आपको your accounts दिखेगा उसपर क्लिक करना होगा।
Step 4 – Your accounts में आपको UPI पर क्लिक करना होगा।
Step 5 – UPI में आपको add bank account पर क्लिक करना होगा।
Step 6 – फिर आपकी जो बैंक होगी उसको सर्च करके उसपर क्लिक करे।
Step 7 – आपका बैंक अकाउंट ऑटोमेटिकली वेरिफाई हो जायेगा।
अब आप आसानी से Paytm का इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, कार इंश्योरेंस और अन्य किसी काम के लिए कर सकते है। अगले पोस्ट में हम आपको Paytm से पैसे कैसे ट्रांसफर करे और मोबाइल रिचार्ज कैसे करे इसके बारे में सिखाएंगे।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है हमारी paytm में बैंक अकाउंट कैसे जोड़े यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। इससे आप अपना बैंक अकाउंट paytm से जोड़ना सिख गए होंगे। अपने दोस्तो को इस पोस्ट को शेयर कीजिए ताकि वो भी paytm से आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सके।
Sar Ji mera mobile number jodna haiMujhe kuchh pata nahin chalta Mere khate mein kya ho raha haiIsiliye mobile number jodna haiMere mobile number likh de rahe hainBhejo na number 82080274xx
अभिषेक जी इसके लिए आप ब्रांच जाये और वहां आपको मोबाइल नंबर लिंक करने का फॉर्म मिलेगा उसे भरिये