India Post Payment Bank का Balance कैसे Check करे? (10 तरीके)
आज हम इस पोस्ट में India Post Payment Bank का Balance कैसे Check करना है इसके बारे में बताऊंगा। आज की दुनिया में किसके पास ज्यादा वक्त नहीं है। हर कोई अपना काम जल्दी करने की कोशिश करता है। आजकल आप घर बैठे बैठे अपने India Post Payment bank का account balance आसानी से check कर सकते है। जहातक पहले bank balance check करने के लिए हमे bank मे जाना पड़ता था या नजदीकी ATM machine मे जाना पड़ता था। इसी समस्या को दूर करने के लिए और लोगो का कीमती समय बचाने के लिए India Post Payment Bank ने घर बैठे बैठे Balance check करने की सुविधा उपलब्ध करके दी है।
Bank balance check करने के तरीकों को जानने से पहले India Post Payment bank के बारे में कुछ जानते है।
India Post Payment Bank की कुछ खास बाते
- India Post Payment bank की स्थापना 2018 में दिल्ली में हुई थी।
- India Post Payment bank देश के सबसे बड़े सरकारी बैंको में से एक है।
- India Post Payment bank का मुख्यालय दिल्ली शहर में है।
- India Post Payment bank की देश में लगभग 650 शाखा है।
India Post Payment Bank का Balance कैसे Check करे?
Account balance जानने से पहले ध्यान रखना अपना मोबाइल नंबर India Post Payment bank में रजिस्टर होना चाहिए। अगर आपका नंबर रजिस्टर नही है तो बैंक में जाकर kyc का फॉर्म भरे ताकि आगे से आप घर बैठे बैठे आसानी से bank balance check कर सके।
Missed Call से India Post Payment bank का balance कैसे check करे?
India Post Payment bank अपने खाताधारकों को missed call से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8424054994 पर कॉल करके अपने खाते की जाँच कर सकते है।
- अपने रजिस्टर मोबाइल से 8424054994 इस नंबर पर कॉल करे।
- रिंग बजने के बाद automatically आपका कॉल कट हो जायेगा।
- थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज आयेगा उसमे आपके account balance की जानकारी होगी।
India Post Payment bank balance enquiry number | 8424054994 |
India Post Payment bank toll free number | 18001807980 |
India Post Payment bank missed call number | 8424054994 |
SMS से India Post Payment bank का balance कैसे check करे?
India Post Payment bank अपने खाताधारकों को SMS से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7738062873 पर SMS करके अपने खाते की जाँच कर सकते है।
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BAL” लिखकर 7738062873 नंबर पर SMS करना होगा।
- थोड़ी देर बाद आपके नंबर पर India Post Payment bank का मैसेज आयेगा उसमे आपके Account balance की जानकारी होगी।
USSD code से India Post Payment bank का balance कैसे check करे?
India Post Payment bank अपने खाताधारकों को USSD code से बैलेंस चेक करने की सुविधा नहीं देता है।
Net Banking से India Post Payment bank का balance कैसे check करे?
Net banking से India Post Payment bank का balance check करने के लिए आपको https://ebanking.indiapost.gov.in/ इस वेबसाइट पर अपने username और passward से login करना होगा। अब आप balance enquiry section मे आपका account balance check कर सकते है।
ATM से India Post Payment bank का balance कैसे check करे?
- ATM से India Post Payment bank का balance check करने के लिए आपको नजदीकी India Post Payment bank के ATM मे जाना होगा।
- अपने ATM card को ATM machine में डालकर 4 digit का pin डाले।
- Pin डालने के बाद account balance पर क्लिक करे।
- अब आप आपका account balance देख सकते है।
Mobile banking से India Post Payment bank का balance कैसे check करे?
Mobile banking से India Post Payment bank का balance check करने के लिए आपका IPPB Mobile Banking App को install करना होगा। Install होने के बाद app पर आपको username और passward से login करना होगा। Login करने के बाद balance enquiry section मे आप अपना balance देख सकते है।
Passbook से India Post Payment bank का balance कैसे check करे?
Passbook से India Post Payment bank का balance check करने के लिए आपको passbook लेकर नजदीकी India Post Payment bank के नजदीकी शाखा में जाना होगा। वहा पर आप आसानी से account balance check कर सकते है।
Bhim App से India Post Payment bank का balance कैसे check करे?
- Bhim App से India Post Payment bank का balance check करने के लिए आपको Bhim App open करना होगा।
- वहा पर profile section मे जाए। Profile मे India Post Payment bank को चुनिए।
- Check balance पर क्लिक करे अब आपका 4 या 6 digit pin डालिए।
- अब आपके स्क्रीन पर आपका balance दिखेगा।
अगर आपका Bhim App पर account नही है तो हमारी Bhim App पर Account कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़ सकते है।
Paytm App से India Post Payment bank का balance कैसे check करे?
- Paytm app से India Post Payment bank का balance check करने के लिए सबसे पहले आपको paytm app को open करना होगा।
- App मे balance history पर क्लिक करे।
- India Post Payment bank के आगे check balance पर क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद 4 या 6 digit का pin डालिए।
- स्क्रीन पर आपका account balance दिखेगा।
अगर आपका Paytm App पर account नही है तो हमारी Paytm पर Account कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़ सकते है।
PhonePe से India Post Payment bank का balance कैसे check करे?
- PhonePe से India Post Payment bank का balance check करने के लिए सबसे पहले PhonePe app को open कीजिए।
- अब Bank balance पर क्लिक करे।
- इसके बाद India Post Payment bank को चुनिए।
- अब अपना 4 या 6 digit का pin डालिए।
- स्क्रीन पर आपका account balance दिखेगा।
अगर आपका PhonePe App पर account नही है तो हमारी PhonePe पर Account कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़ सकते है।
Google Pay से India Post Payment bank का balance कैसे check करे?
- Google Pay से India Post Payment bank का balance check करने के लिए सबसे पहले Google Pay app को open कीजिए।
- सबसे नीचे View account balance पर क्लिक करे।
- अब 4 या 6 digit के pin को डालिए।
- आपके स्क्रीन पर account balance दिखेगा।
अगर आपका Google Pay App पर account नही है तो हमारी Google Pay पर Account कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़ सकते है।
FAQs
India Post Payment bank का costumer care नंबर क्या है?
India Post Payment bank का costumer care नंबर 18001807980 है।
India Post Payment bank का toll free नंबर क्या है?
India Post Payment bank का toll free नंबर 18001807980 है।
India Post Payment bank की website क्या है?
India Post Payment bank की https://www.ippbonline.com यह website है।
India Post Payment bank का SMS नंबर क्या है?
India Post Payment bank का SMS नंबर 7738062873 है।
India Post Payment bank का Email address क्या है?
India Post Payment bank का Email address [email protected] है।
Hello
Hii Sandeep kya help chahiye aapko
मोबाइल नंबर चेंज करना
0550101506xx
93698186xx
अपने ब्रांच में जाइये और मोबाइल नंबर चेंज करने का एप्लीकेशन फॉर्म भरिये।
India post payment Bank
0578101119xx
ऊपर दिए गए किसी एक स्टेप का इस्तेमाल कीजिये
Mera apna card missing hogiya hen mughe castmer ceyr baat krna hen aowr ACCOUNT number lena castmer ID lena hen
अपने ब्रांच में जाइये और उनसे आपका अकाउंट नंबर लीजिये
Balance enquiry
ऊपर दिए गए steps फॉलो कीजिये संतोष जी