ICICI Bank में अकाउंट कैसे खोले? (Zero Balance)
अगर आप देश के टॉप बैंक में zero balance अकाउंट kyc के साथ खोलना चाहते है तो icici bank आपके लिए बोहोत अच्छा option है। अकाउंट के साथ आपको डेबिट कार्ड, पासबुक, चेक बुक, upi, मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जाती है।
अगर आप icici bank में zero balance अकाउंट kyc के साथ ओपन करना चाहते है तो यह पोस्ट आपको मदत कर सकती है। इस पोस्ट की मदत से आप आसानी से अकाउंट खोल सकते है।
ICICI Bank का अकाउंट खुलवाने के लिए जरूरी चीजे
- आपके पास आधार कार्ड और pan card होना चाहिए।
- आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- ICICI bank में पहले से कोई अकाउंट नही होना चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- आपका gmail पर अकाउंट होना चाहिए।
ICICI Bank में अकाउंट खोलने के steps
Step 1 – ICICI bank में zero balance अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको icici bank के zero balance अकाउंट के पेज पर आना होगा। Link – icicibank.com/millennial-banking
Step 2 – पेज पर आने के बाद वहा आपको apply now का option दिखेगा उसपर क्लिक कीजिए।
Step 3 – Next page पर आपको अपना मोबाइल नंबर, email address और pan card नंबर डालना है और बॉक्स में टिक करना है। टिक करने के बाद continue पर क्लिक कीजिए।
Step 4 – आपने जो मोबाइल नंबर डाला था उसपे एक OTP आयेगा उसे यहां डालकर continue पर क्लिक कीजिए।
Step 5 – आपका आधार कार्ड नंबर डालिए और बॉक्स में टिक कीजिए। टिक करने के बाद proceed पर क्लिक कीजिए।
Step 6 – आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उसपे OTP आयेगा। उसे यहां डालकर continue पर क्लिक कीजिए।
Step 7 – आपके बारे में जो जानकारी पूछी है वो दीजिए। जैसे की आपकी शादी हुई है की नही, आप क्या काम करते है, आपके कितने पढ़े और है और आप कितने कमाते है। यह सब डालने के बाद continue पर क्लिक कीजिए।
Step 8 – आपको जिसे nominees रखना है उसके बारे में जानकारी दीजिए। अगर आपको nominees नही रखना है तो बॉक्स पर टिक कीजिए और continue पर क्लिक करें।
Step 9 – आपका जो भी permanent address है उसे डालिए और continue पर क्लिक कीजिए।
Step 10 – आपने जो भी जानकारी दी है वो सब स्क्रीन पर दिखेगी। उसे एक बार चेक कीजिए। अगर कोई जानकारी गलत है तो पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करके आप उसे बदल सकते है। उसके बाद continue पर क्लिक कीजिए।
Step 11 – स्क्रीन पर नीचे जो terms है उसे आप accept करेंगे। यानी दोनो बॉक्स को टिक करेंगे। टिक करने के बाद continue पर क्लिक कीजिए।
Step 12 – आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे यहां डालकर continue पर क्लिक कीजिए और थोड़ा इंतजार कीजिए।
Step 13 – आपको एक सफेद कागज, पेन और pan card अपने पास लेना है। अब proceed पर क्लिक कीजिए।
Step 14 – 1 से 2 मिनट में कोई agent आपसे जुड़ जायेगा। वो जो जानकारी मांगता है उसे दे दीजिए। Agent आपसे आपका pan card पूछेगा और आपकी sign सफेद कागज पर लेगा। यह सब होने के बाद आपकी kyc पूरी हुई और आपका icici bank में zero balance अकाउंट ओपन हुआ।
आपका अकाउंट नंबर आपके ईमेल पर भेज दिया जायेगा। आपका डेबिट कार्ड आपके address पर 7 दिनों के अंदर पोहोंच जायेगा।
ICICI Bank Zero Balance Account से जुड़े सवाल
ICICI Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने पर क्या मुझे ATM मिलेगा?
जी हां icici bank में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने पर आपको 7 दिन के अंदर आपका atm card आपके घर के पते पर पहुंचा दिया जायेगा।
ICICI Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने पर जो ATM मिला है उससे में कितने पैसे निकाल सकता हु?
ICICI Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने पर जो ATM मिला है उससे आप हर रोज ज्यादा से ज्यादा 10,000 रूपये निकाल सकते है।
Sir muzhe bandhan Bank me account open karna vi kaisa karu kuch link hai kya
Ok jaldihi dalunga
Bandhan Bank ka article daliy sir
Ok vishal jarur