Axis Bank का Balance कैसे Check करे? (11 तरीके)
आज हम इस पोस्ट में Axis Bank का Balance कैसे Check करना है इसके बारे में बताऊंगा। आज की दुनिया में किसके पास ज्यादा वक्त नहीं है। हर कोई अपना काम जल्दी करने की कोशिश करता है। आजकल आप घर बैठे बैठे अपने Axis bank का account balance आसानी से check कर सकते है। जहातक पहले bank balance check करने के लिए हमे bank मे जाना पड़ता था या नजदीकी ATM machine मे जाना पड़ता था। इसी समस्या को दूर करने के लिए और लोगो का कीमती समय बचाने के लिए Axis Bank ने घर बैठे बैठे Balance check करने की सुविधा उपलब्ध करके दी है।
Bank balance check करने के तरीकों को जानने से पहले Axis bank के बारे में कुछ जानते है।
Axis Bank की कुछ खास बाते
- Axis bank की स्थापना 1993 में अहमदाबाद, गुजरात में हुई थी।
- Axis bank देश के सबसे बड़े खाजगी बैंको में से एक है।
- Axis bank का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र शहर में है।
- Axis bank की देश में लगभग 4800 शाखा है।
- Forbs Global के हिसाब से Axis bank की rank 948 है।
Axis Bank का Balance कैसे Check करे?
Account balance जानने से पहले ध्यान रखना अपना मोबाइल नंबर Axis bank में रजिस्टर होना चाहिए। अगर आपका नंबर रजिस्टर नही है तो बैंक में जाकर kyc का फॉर्म भरे ताकि आगे से आप घर बैठे बैठे आसानी से bank balance check कर सके।
Missed Call से Axis bank का balance कैसे check करे?
Axis bank अपने खाताधारकों को missed call से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800 419 5959 पर कॉल करके अपने खाते की जाँच कर सकते है।
- अपने रजिस्टर मोबाइल से 1800 419 5959 इस नंबर पर कॉल करे।
- रिंग बजने के बाद automatically आपका कॉल कट हो जायेगा।
- थोड़ी देर बाद आपके रजिस्टर नंबर पर एक मैसेज आयेगा उसमे आपके account balance की जानकारी होगी।
SMS से Axis bank का balance कैसे check करे?
Axis bank अपने खाताधारकों को SMS से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 5676782 पर SMS करके अपने खाते की जाँच कर सकते है।
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से “BAL <अकाउंट नंबर>” लिखकर 5676782 नंबर पर SMS करना होगा।
- थोड़ी देर बाद आपके नंबर पर Axis bank का मैसेज आयेगा उसमे आपके Account balance की जानकारी होगी।
USSD code से Axis bank का balance कैसे check करे?
Axis bank अपने खाताधारकों को USSD code से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है।
- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर *99*45# डालिए।
- उसके बाद दिए गए विकल्पों से बैलेंस check या balance enquiry पर क्लिक करने अपना account balance देख सकते है।
Net Banking से Axis bank का balance कैसे check करे?
Net banking से Axis bank का balance check करने के लिए आपको https://retail.axisbank.co.in/ इस वेबसाइट पर अपने username और passward से login करना होगा। अब आप balance enquiry section मे आपका account balance check कर सकते है।
ATM से Axis bank का balance कैसे check करे?
- ATM से Axis bank का balance check करने के लिए आपको नजदीकी Axis bank के ATM मे जाना होगा।
- अपने ATM card को ATM machine में डालकर 4 digit का pin डाले।
- Pin डालने के बाद account balance पर क्लिक करे।
- अब आप आपका account balance देख सकते है।
Mobile banking से Axis bank का balance कैसे check करे?
Mobile banking से Axis bank का balance check करने के लिए आपका Axis Bank App को install करना होगा। Install होने के बाद app पर आपको username और passward से login करना होगा। Login करने के बाद balance enquiry section मे आप अपना balance देख सकते है।
Passbook से Axis bank का balance कैसे check करे?
Passbook से Axis bank का balance check करने के लिए आपको passbook लेकर नजदीकी Axis bank के नजदीकी शाखा में जाना होगा। वहा पर आप आसानी से account balance check कर सकते है।
Bhim App से Axis bank का balance कैसे check करे?
- Bhim App से Axis bank का balance check करने के लिए आपको Bhim App open करना होगा।
- वहा पर profile section मे जाए। Profile मे Axis bank को चुनिए।
- Check balance पर क्लिक करे अब आपका 4 या 6 digit pin डालिए।
- अब आपके स्क्रीन पर आपका balance दिखेगा।
अगर आपका Bhim App पर account नही है तो हमारी Bhim App पर Account कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़ सकते है।
Paytm App से Axis bank का balance कैसे check करे?
- Paytm app से Axis bank का balance check करने के लिए सबसे पहले आपको paytm app को open करना होगा।
- App मे balance history पर क्लिक करे।
- Axis bank के आगे check balance पर क्लिक करे।
- क्लिक करने के बाद 4 या 6 digit का pin डालिए।
- स्क्रीन पर आपका account balance दिखेगा।
अगर आपका Paytm App पर account नही है तो हमारी Paytm पर Account कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़ सकते है।
PhonePe से Axis bank का balance कैसे check करे?
- PhonePe से Axis bank का balance check करने के लिए सबसे पहले PhonePe app को open कीजिए।
- अब Bank balance पर क्लिक करे।
- इसके बाद Axis bank को चुनिए।
- अब अपना 4 या 6 digit का pin डालिए।
- स्क्रीन पर आपका account balance दिखेगा।
अगर आपका PhonePe App पर account नही है तो हमारी PhonePe पर Account कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़ सकते है।
Google Pay से Axis bank का balance कैसे check करे?
- Google Pay से Axis bank का balance check करने के लिए सबसे पहले Google Pay app को open कीजिए।
- सबसे नीचे View account balance पर क्लिक करे।
- अब 4 या 6 digit के pin को डालिए।
- आपके स्क्रीन पर account balance दिखेगा।
अगर आपका Google Pay App पर account नही है तो हमारी Google Pay पर Account कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़ सकते है।
FAQs
Axis bank का costumer care नंबर क्या है?
Axis bank का costumer care नंबर +91-1860-419-5555 है।
Axis bank का toll free नंबर क्या है?
Axis bank का toll free नंबर +91-1860-419-5555 है।
Axis bank की website क्या है?
Axis bank की https://www.axisbank.com/ यह website है।
Axis bank का SMS नंबर क्या है?
Axis bank का SMS नंबर 5676782 है।
Axis bank का Email address क्या है?
Axis bank का Email address [email protected] है।