AU Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें? (Application)
आज के समय paytm, phone pe और google pay जैसे app इस्तेमाल बहुत ज्यादा हो रहा है। अगर आप भी इन जैसे app का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपका मोबाइल नंबर AU Bank में रजिस्टर होना जरूरी है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से AU Bank में अपना नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
AU Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको ब्रांच में जाकर application लिखना है और उसे बैंक में सबमिट करना है। सबमिट करने के बाद 1 से 7 दिनों में आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा। Application लिखने के लिए नीचे दिए गए steps फॉलो कीजिए।
एप्लीकेशन से AU Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका
अगर ब्रांच में एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- एप्लीकेशन से AU Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले आपकी ब्रांच में जाना होगा।
- ब्रांच में जाने के बाद अकाउंट सेक्शन में जाइए।
- अकाउंट सेक्शन से मोबाइल नंबर लिंक करने का फॉर्म लीजिए।
- फॉर्म मैं आपका नाम, मोबाइल नंबर, हस्ताक्षर और बाकी सारी जानकारी भरिए।
- जानकारी भरने के बाद उस फॉर्म के साथ आपका आधार कार्ड जोड़िए।
- भरे फॉर्म को अकाउंट सेक्शन में सबमिट कीजिए।
- 1 से 7 दिनों के अंदर आपका मोबाइल नंबर AU Bank में रजिस्टर हो जायेगा।
अगर application form उस ब्रांच में नही है तो किसी कागज और पेन लीजिए और उसपे नीचे दिए गए application को लिखे। और उसे account section में सबमिट करे।
सेवा में शाखा प्रबंधक महोदय, (अपनी बैंक का नाम लिखे) (अपना शहर, जिला व राज्य लिखे) विषय – बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र महोदय, मेरा नाम (आपका पूरा नाम लिखिए) है। मे आपके बैंक (अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या ( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक (अपने खाते का प्रकार लिखे बचत खाता / करंट खाता) खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित लेन देन की जानकारी नहीं मिल पाती है और में AU Bank का ऑनलाइन बैलेंस चेक नही कर पाता। इसलिए आपसे निवेदन है की मेरे खाते में मोबाइल नंबर दर्ज करने की कृपा करे। धन्यवाद नाम - (आपका पूरा नाम लिखिए) बैंक अकाउंट नंबर - (आपका अकाउंट नंबर डाले) मोबाइल नंबर - (आपका मोबाइल नंबर डाले) हस्ताक्षर - (हस्ताक्षर करे) दिनांक - (दिनांक दर्ज करें)
नीचे दिए गए उदाहरण का इस्तेमाल करके आप अपना application letter लिखिए।
सेवा में शाखा प्रबंधक महोदय, AU Bank अहमदनगर, महाराष्ट्र विषय – बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र महोदय, मेरा नाम विशाल भानुदास सावंत है। मे आपके AU Bank अहमदनगर शाखा का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या 123456789123 है। यह एक बचत खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित लेन देन की जानकारी नहीं मिल पाती है और में AU Bank का ऑनलाइन बैलेंस चेक नही कर पाता। इसलिए आपसे निवेदन है की मेरे खाते में मोबाइल नंबर दर्ज करने की कृपा करे। धन्यवाद नाम - विशाल भानुदास सावंत बैंक अकाउंट नंबर - 123456789123 मोबाइल नंबर - 99001100xx हस्ताक्षर - (हस्ताक्षर करे) दिनांक - 9 फरवरी 2022
AU Bank मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल
AU Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के क्या-क्या फायदे हैं?
AU Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करके आप नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
AU Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर होने में कितना समय लगता है?
AU Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के लिए 1 से 7 दिनों का समय लगता है।