Aryavart Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें? (Application)
अपने बैंक अकाउंट में होने वाले transaction की जानकारी मैसेज से पाने के लिए आपका मोबाइल नंबर aryavart bank में रजिस्टर होना जरूरी है। मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के कारण आप आसानी से net banking, mobile banking, google pay, phone pe और paytm पर रजिस्टर और उसका इस्तेमाल कर सकते है।
Aryavart bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको ब्रांच में जाकर application लिखना है और उसे बैंक में सबमिट करना है। सबमिट करने के बाद 2 से 3 दिनों में आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा। Application लिखने के लिए नीचे दिए गए steps फॉलो कीजिए।
Aryavart Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए Application
Aryavart bank के ब्रांच में जाने के बाद आपको account section में जाकर मोबाइल नंबर लिंक करने का फॉर्म लेना है। फॉर्म लेने के बाद नीचे दिए गए steps फॉलो कीजिए।
- आपका aryavart bank के जिस ब्रांच में अकाउंट है उस ब्रांच में जाइए।
- ब्रांच के account section में जाइए।
- वहा से mobile number link करने का फॉर्म लीजिए।
- फॉर्म में अपना नाम, account की जानकारी और आपको जो मोबाइल नंबर लिंक करना है उसे डालिए।
- फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड और pan card जरूर जोड़े।
- उस फॉर्म को account section में सबमिट कीजिए।
- अगले 2 से 3 दिनों में आपका मोबाइल नंबर aryavart bank में रजिस्टर हो जायेगा।
किसी किसी ब्रांच में आपको फॉर्म नही मिलता तब आपको एक कागज और पेन लेके फॉर्म लिखना पड़ता है। आप नीचे दिए गए फॉर्म का इस्तेमाल करके अपना फॉर्म लिख सकते है।
सेवा में शाखा प्रबंधक महोदय, (अपनी बैंक का नाम लिखे) (अपना शहर, जिला व राज्य लिखे) विषय – बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र महोदय, मेरा नाम (आपका पूरा नाम लिखिए) है। मे आपके बैंक (अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या ( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक (अपने खाते का प्रकार लिखे बचत खाता / करंट खाता) खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित लेन देन की जानकारी नहीं मिल पाती है और में आर्यवर्त बैंक का ऑनलाइन बैलेंस चेक नही कर पाता। इसलिए आपसे निवेदन है की मेरे खाते में मोबाइल नंबर दर्ज करने की कृपा करे। धन्यवाद नाम - (आपका पूरा नाम लिखिए) बैंक अकाउंट नंबर - (आपका अकाउंट नंबर डाले) मोबाइल नंबर - (आपका मोबाइल नंबर डाले) हस्ताक्षर - (हस्ताक्षर करे) दिनांक - (दिनांक दर्ज करें)
Aryavart Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए Application का उदाहरण
नीचे दिए गए उदाहरण का इस्तेमाल करके आप aryavart bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का application letter लिखिए।
सेवा में शाखा प्रबंधक महोदय, आर्यवर्त बैंक लखनऊ, उत्तरप्रदेश विषय – बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन पत्र महोदय, मेरा नाम समीर लालजी यादव है। मे आपके आर्यवर्त बैंक लखनऊ शाखा का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या 4563128592xx है। यह एक बचत खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर नहीं जुड़े होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित लेन देन की जानकारी नहीं मिल पाती है और में आर्यवर्त बैंक का ऑनलाइन बैलेंस चेक नही कर पाता। इसलिए आपसे निवेदन है की मेरे खाते में मोबाइल नंबर दर्ज करने की कृपा करे। धन्यवाद नाम - समीर लालजी यादव बैंक अकाउंट नंबर - 4563128592xx मोबाइल नंबर - 99035739xx हस्ताक्षर - (हस्ताक्षर करे) दिनांक - 10 फरवरी 2022
Aryavart Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने से जुड़े सवाल
Aryavart Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के लिए कितना समय लगता है?
Application लिखकर सबमिट करने के बाद 2 से 3 दिनों के अंदर आपका मोबाइल नंबर aryavart bank में रजिस्टर हो जायेगा।
Aryavart Bank में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते है?
Aryavart Bank में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपका आधार कार्ड या pan card की जरूरत पड़ती है।
Aryavart Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के क्या क्या फायदे है?
Aryavart Bank में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने से आप net banking, mobile banking, google pay, phone pe और paytm पर रजिस्टर कर सकते है और उसका इस्तेमाल कर सकते है।
Hello sar mujhe mobile number bank me change karbana hai aur link karbana hai
ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन लिखिए