Bank में Address Change करने के लिए Application Letter
आज के दिन atm की हर किसी को जरूरत पड़ती है। अगर आपने बैंक में जाकर atm के लिए apply किया तो बैंक आपके घर के address पर atm card भेज देती है। बोहोत सारे लोगो का घर का address bank में दिया नही होता या गलत होता है।
Address गलत होने के कारण आपका atm card किसी गलत address पर जा सकता है। इसलिए address change करना जरूरी है। Bank में Address Change करने के लिए Application Letter लिखने के लिए इस पोस्ट को पढ़े।
बैंक में Address Change करने का Application Letter | Application For Address Change In Bank In Hindi
सेवा में शाखा प्रबंधक महोदय, (अपनी बैंक का नाम लिखे) (अपना शहर, जिला व राज्य लिखे) विषय – बैंक में address change करने के लिए आवेदन पत्र महोदय, मेरा नाम (आपका पूरा नाम लिखिए) है। मे आपके बैंक (अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या ( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक (अपने खाते का प्रकार लिखे बचत खाता / करंट खाता) खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे address गलत होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित जो letter आते है वो गलत address पर जाने की संभावना है। इसलिए आपसे निवेदन है की मेरे खाते में नया address दर्ज करने की कृपा करे। धन्यवादनाम - (आपका पूरा नाम लिखिए) बैंक अकाउंट नंबर - (आपका अकाउंट नंबर डाले) मोबाइल नंबर - (आपका मोबाइल नंबर डाले)Address - (आपका address डाले)हस्ताक्षर - (हस्ताक्षर करे) दिनांक - (दिनांक दर्ज करें)
बैंक में Address Change करने का Application Letter का उदाहरण
नीचे दिए गए उदाहरण का इस्तेमाल करके आप अपना application letter लिखिए।
सेवा में शाखा प्रबंधक महोदय, देना बैंक पुणे, महाराष्ट्र विषय – बैंक में address change करने के लिए आवेदन पत्र महोदय, मेरा नाम विजय सुनील गावस्कर है। मे आपके देना बैंक पुणे शाखा का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या 123123123123 है। यह एक बचत खाता खाता है। महोदय मेरे बैंक अकाउंट मे address गलत होने के कारण मुझे अपने बैंक खाते से सम्बन्धित जो letter आते है वो गलत address पर जाने की संभावना है। इसलिए आपसे निवेदन है की मेरे खाते में नया address दर्ज करने की कृपा करे। धन्यवादनाम - विजय सुनील गावस्करAddress - flat no 501, लक्ष्मी रोड, विजयनगर, पुणे, 411011बैंक अकाउंट नंबर - 123123123123 मोबाइल नंबर - 99121212xxहस्ताक्षर - (हस्ताक्षर करे) दिनांक - 28 जनवरी 2022
बैंक में Address Change करने से जुड़े सवाल
बैंक में Address Change करने के लिए क्या क्या चाहिए?
बैंक में address change करने के लिए application letter और government ID जैसे कि pan card या आधार कार्ड चाहिए।
बैंक में Address Change करने के कौन कौन से तरीके है?
बैंक में address change करने के application letter लिखकर और net banking या mobile banking यह दो तरीके है।